नवलनी को जहर देने के मामले की विस्तृत जानकारी पत्रिका में प्रकाशित

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:03 IST2020-12-23T18:03:29+5:302020-12-23T18:03:29+5:30

Detailed information about the poisoning of Navalni published in the magazine | नवलनी को जहर देने के मामले की विस्तृत जानकारी पत्रिका में प्रकाशित

नवलनी को जहर देने के मामले की विस्तृत जानकारी पत्रिका में प्रकाशित

बर्लिन, 23 दिसंबर (एपी) 'नर्व एजेंट' जहर के हमले का शिकार हुए रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का इलाज करने वाले जर्मनी के डॉक्टरों ने एक प्रमुख विज्ञान पत्रिका में लेख के जरिये इस मामले के बारे में विस्तार से बताया है।

बर्लिन के चैरिटे अस्पताल ने बुधवार को कहा कि नवलली ने 'द लांसेट' में लेख छापने की अनुमति दी थी।

नवलनी 20 अगस्त को रूस में घरेलू उड़ाने के दौरान बीमार पड़ गए थे। विमान को आपात परिस्थितियों में उतारने और ओम्सक में साइबेरियन अस्पताल में इलाज कराने के दो दिन बाद नवलनी को 22 अगस्त को निजी एयर एंबुलेंस के जरिये बर्लिन लाया गया था।

रासायनिक हथियार निरस्त्रीकरण संगठन द्वारा की गई जांच में पता चला कि नवलनी सोवियत-काल के नर्व एजेंट नोविचोक की चपेट में आ गए थे। इसके बाद यूरोपीय यूनियन ने रूस के छह अधिकारियों और एक अनुसंधान संस्थान पर प्रतिबंध लगा दिये थे। रूस ने जहर देने के आरोपों से इनकार करते हुए ईयू पर प्रतिबंध लगा दिये थे।

पत्रिका में छपे लेख में चेरिटे अस्पताल के डॉक्टरों ने नवलनी के बीमार पड़ने के सटीक कारणों और उनके इलाज के बारे में विस्तार से बताया है।

हालत में सुधार के बाद नवलनी कोमा से बाहर निकल आए थे और डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें बोलने और समझने में दिक्कत हो रही है, जिन्हें खत्म होने में समय लगेगा।

नवलनी फिलहाल जर्मनी में इलाज करा रहे हैं। इस सप्ताह उन्होंने कथित गुप्तचर से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो पोस्ट किया था , जिसमें वह व्यक्ति कहता है कि नवलनी को अंतर्वस्त्र के जरिये जहर दिया गया था। हालांकि बाद में एफएसबी ने इसे फर्जी फोन कॉल बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Detailed information about the poisoning of Navalni published in the magazine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे