युद्ध विराम के प्रस्ताव को मंजूरी के बावजूद सीरिया में सैनिक हमले जारी, 127 बच्चों समेत 510 लोगों की मौत

By IANS | Updated: February 26, 2018 00:56 IST2018-02-26T00:56:40+5:302018-02-26T00:56:40+5:30

पूर्वी घौटा में किए जा रहे तेज हमलों में एक सप्ताह के भीतर 127 बच्चों समेत करीब 510 लोग मारे गए हैं। 

Despite the approval of a cease-fire military attack in Syria | युद्ध विराम के प्रस्ताव को मंजूरी के बावजूद सीरिया में सैनिक हमले जारी, 127 बच्चों समेत 510 लोगों की मौत

युद्ध विराम के प्रस्ताव को मंजूरी के बावजूद सीरिया में सैनिक हमले जारी, 127 बच्चों समेत 510 लोगों की मौत

दमिश्क, 25 फरवरी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से सीरिया में 30 दिनों के राष्ट्रव्यापी युद्ध विराम की मांग के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटों बाद राजधानी दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौटा में रविवार को सीरियाई सरकार की सेना ने हवाई हमले व बमबारी जारी रखी। युनाइटेड किंगडम स्थित युद्ध पर निगरानी रखने वाली सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षण चौकी (एसओएचआर) के मुताबिक, रविवार की सुबह दो हवाई हमलों से अल शिफोनिया शहर को निशाना बनाया गया और फौजी दस्ते ने हरास्ता, कार्फ बडना, और जेसरेन पर मिसाइल दागे। 

सरकारी फौजी दस्तों और जैश अल-इस्लाम (इस्मी फौज) के बीच भिडंत के बावजूद एसओएचआर ने बताया कि पूर्वी घौटा में सरकारी फौजी दस्तों के हमले तेज होने के बाद से शनिवार की रात क्षेत्र में सबसे अधिक शांति थी और वहां कोई हताहत नहीं हुआ। 

यूएनएससी ने शनिवार को पूर्वी घौटा समेत सीरिया में 30 दिनों का राष्ट्रव्यापी युद्ध विराम की मांग को सर्वसम्मति से मंजूरी दी थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी घौटा में किए जा रहे तेज हमलों में एक सप्ताह के भीतर 127 बच्चों समेत करीब 510 लोग मारे गए हैं। 

Web Title: Despite the approval of a cease-fire military attack in Syria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे