संयुक्त राष्ट्र मानविधाकार परिषद में म्यामां के प्रतिनिधित्व पर छिड़ी बहस

By भाषा | Published: June 21, 2021 04:54 PM2021-06-21T16:54:26+5:302021-06-21T16:54:26+5:30

Debate erupts over Myanmar's representation in the United Nations Human Rights Council | संयुक्त राष्ट्र मानविधाकार परिषद में म्यामां के प्रतिनिधित्व पर छिड़ी बहस

संयुक्त राष्ट्र मानविधाकार परिषद में म्यामां के प्रतिनिधित्व पर छिड़ी बहस

जिनेवा, 21 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सोमवार को सत्र शुरू होने पर म्यामां के प्रतिनिधित्व को लेकर तुरंत ही एक बहस छिड़ गई।

म्यामां में फरवरी में सेना ने तख्तापलट कर दिया था।

पश्चिमी देशों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साढ़े तीन हफ्तों के सत्र में म्यामां में मानवाधिकार की स्थिति पर प्रस्तावित चर्चा आगे बढ़नी चाहिए, भले ही म्यामां इसमें शामिल नहीं हो। लेकिन चीन, फिलीपीन और वेनेजुएला ने उसे इसमें शामिल किये जाने पर जोर दिया।

म्यामां में सैन्य तख्तापलट होने के बाद असैन्य सरकार के प्रतिनिधि के वैश्विक संस्था से स्वदेश लौट जाने के बाद से संयुक्त राष्ट्र में म्यामां का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

चीन के राजदूत चेन शु ने कहा,‘‘यदि हम संबद्ध देश को बाहर कर देते हैं तो यह निष्पक्ष नहीं होगा। ’’

हालांकि, पश्चिमी देशों के राजदूतों ने जोर देते हुए कहा कि म्यामां में मानवाधिकार की स्थिति पर फौरन विचार किये जाने की जरूरत है, खासतौर पर कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर।

मानवाधिकारों के लिए ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय राजूदत रीता फ्रेंच ने कहा, ‘‘ हमारे मुताबिक हम ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं जो पहले कभी पैदा नहीं हुई। ’’

राजदूतों के बीच यह सहमति बनी कि परिषद के कार्यक्रम को जारी रखा जाए जिनमें म्यामां पर दो चर्चाएं भी शामिल हैं। लेकिन परिषद की अध्यक्ष एवं फिजी की राजदूत नजहत शमीम खान ने कहा कि उनका कार्यालय चर्चा आगे बढ़ाने के विषय पर विचार करेगा और योजनाओं में अब भी बदलाव हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debate erupts over Myanmar's representation in the United Nations Human Rights Council

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे