पाकिस्तान: ट्रेन में उबाल रहे थे अंडे, हो गया विस्फोट, 65 लोगों की मौत, कई घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 11:14 IST2019-10-31T11:14:26+5:302019-10-31T11:14:26+5:30
Pakistan train fire: कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगम एक्सप्रेस में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग से 65 लोगों के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हासदा हुआ है.
पाकिस्तान में एक एक्सप्रेस ट्रेन में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से लगी आग से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को लियाकतपुर में रहीम यार खान के पास कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई, जिसमें कम से कम 65 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची से रावलपिंडी जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग लग गई। पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में ये आग गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से लगी।
#UPDATE Death toll rises to 65, in incident where fire broke out in Karachi-Rawalpindi Tezgam express train in Liaqatpur near Rahim Yar Khan, earlier today: Geo News #Pakistanpic.twitter.com/CeMEexjUj6
— ANI (@ANI) October 31, 2019
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस डिब्बे में आग लगी उसे तेलघी जमात के लोगों के लिए बुक किया गया था। जब ये घटना हुई तो वे लोग नाश्ते के लिए गैस स्टोव पर अंडे उबाल रहे थे। सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग दो अन्य कोचों में भी फैल गई।
इसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में लग गए। आग से प्रभावित बोगियों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है।