इंडोनेशिया में सुनामी से अब तक 62 लोगों की मौत, 600 से अधिक घायल

By धीरज पाल | Updated: December 23, 2018 09:59 IST2018-12-23T08:39:25+5:302018-12-23T09:59:07+5:30

Death toll rises to 43, with some 600 injured, in Indonesia volcanic eruption | इंडोनेशिया में सुनामी से अब तक 62 लोगों की मौत, 600 से अधिक घायल

फाइल फोटो

इंडोनेशिया में लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने तबाही मचा दी है। हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर सुनामी ने अपना कहर बरपाया है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक सुनामी से अबतक 46 लोगों की मौत हो गई है। इस तबाही में तकरीबन 600 से अधिक लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी विस्फोट होने से इंडोनेशिया में सुनामी की भारी तबाही आई है।



 

 

इससे पहले खबरें आ रही थी कि सुनामी की चपेट में 43 लोगों की मौत हो गई थी। मालूम हो कि इंडोनेशिया में आए दिन प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। 


इससे पहले इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकंप और सुनामी के बाद वहां अभी भी 1000 से ज्यादा लोगों के लापता हो गये थे। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि भयावह आपदा आने के बाद के एक हफ्ते में लापता लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

सुलावेसी द्वीप पर स्थित पालू शहर शक्तिशाली भूकंप और भयंकर बाढ़ की चपेट में आने के बाद पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। बाढ़ में कई घर बह गये। इस भयावह आपदा में मरने वालों की संख्या अब तक 1,571 पहुंच चुकी है।

 

English summary :
A tsunami in Indonesia apparently caused by the undersea landslides from volcanic eruption. After the recent devastating earthquake, the Tsunami has once again wreaked its woes. As per the Indonesia disaster agency latest updates 62 people were killed and some 600 people injured after the waves hit the coast around Indonesia's Sunda Strait, Indonesia tsunami.


Web Title: Death toll rises to 43, with some 600 injured, in Indonesia volcanic eruption

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे