इजराइल के हवाई हमलों में गाजा शहर में मरने वालों की संख्या 33 हुई

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:07 IST2021-05-16T18:07:22+5:302021-05-16T18:07:22+5:30

Death toll in Israel's air strikes in Gaza city stands at 33 | इजराइल के हवाई हमलों में गाजा शहर में मरने वालों की संख्या 33 हुई

इजराइल के हवाई हमलों में गाजा शहर में मरने वालों की संख्या 33 हुई

गाजा सिटी, 16 मई (एपी) फलस्तीन के गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा शहर में एक मुख्य आम रास्ते पर इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है, जिनमें 12 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं।

इजराइल और गाजा के हमास शासन के बीच लगभग एक सप्ताह पहले शुरू हुई लड़ाई के बाद से यह अब तक सर्वाधिक भीषण हमला था।

मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह हुए हमलों में 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

इजराइल की सेना की ओर से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in Israel's air strikes in Gaza city stands at 33

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे