पाकिस्तान में कोविड-19 से मृतक संख्या 22,000 के पार हुई

By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:25 IST2021-06-21T17:25:09+5:302021-06-21T17:25:09+5:30

Death toll from Kovid-19 in Pakistan crosses 22,000 | पाकिस्तान में कोविड-19 से मृतक संख्या 22,000 के पार हुई

पाकिस्तान में कोविड-19 से मृतक संख्या 22,000 के पार हुई

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 21 जून पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को 22,000 के पार पहुंच गयी। देश में सिंध प्रांत में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों ने दम तोड़ा है और 907 नए मामले आये हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 22,007 और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,49,175 हो गयी है। नए मामलों में सबसे अधिक 595 मामले सिंध प्रांत से हैं। कोरोना वायरस ने प्रांत को बहुत प्रभावित किया है। सिंध प्रांत से अब तक 3.07 लाख से अधिक मामले आये हैं।

पाकिस्तान में टीकाकरण मुहिम के जोर पकड़ने के साथ रविवार को चीन निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की 15.5 लाख खुराकें प्राप्त हुईं। साइनोवैक टीके की खुराक प्राप्त होने के बाद योजना मंत्री एवं एनसीओसी प्रमुख असद उमर ने ट्वीट कर बताया कि पिछले सप्ताह रोजाना टीके की 332,877 खुराकों के साथ 23 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं जो अब तक किसी भी सप्ताह में दी गयी खुराकों से अधिक है।

पाकिस्तान में संक्रमण दर 20 अप्रैल के 11.63 प्रतिशत से सुधरकर 2.61 प्रतिशत हो गयी है। देश में अब तक 8,93,148 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 34,020 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल के अंत तक देश की सात करोड़ की आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य है और करीब 1.3 करोड़ खुराकें दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll from Kovid-19 in Pakistan crosses 22,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे