पाकिस्तान का पर्दाफाशः कोई छोटा-मोटा घर नहीं, कराची में तीन जगहों पर हैं दाऊद इब्राहिम के आलीशान बंगले

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 21, 2018 15:03 IST2018-08-21T13:43:51+5:302018-08-21T15:03:27+5:30

दाऊद इब्राहिम ने हाल ही में कहा कि अगर उसे आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा तो वह भारत लौटने के लिए तैयार है।

Dawood Ibrahim have 3 Bungalows In Karachi Pakistan, UK Confirms | पाकिस्तान का पर्दाफाशः कोई छोटा-मोटा घर नहीं, कराची में तीन जगहों पर हैं दाऊद इब्राहिम के आलीशान बंगले

फाइल फोटो

कराची, 21 अगस्तः पाकिस्तान का पर्दाफाशः यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने एक लिस्ट जारी की है। इससे पाकिस्तान का पर्दाफाश होता है। लिस्ट में डी कंपनी के बॉस दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में तीन अलग-अलग जगहों पर बंगले होने की जानकारी दी गई है। लिस्ट के मुताबिक ये तीनों संपत्ति पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण शहर कराची में हैं।

लिस्ट में तीनों बंगलों की जानकारी इस प्रकार अंकित है- 

1. मकान नं. 37, 30वीं गली, डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी, कराची।
2. कराची के नूराबाद के हिली एरिया में पैलेटियल बंगला
3. व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची। 

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन की जन्मस्‍थली महाराष्ट्र के रत्नगिरी के खेर में है। उसके पास भारत की नागरिकता है। उसके पास भारतीय सरकार की ओर से जारी किया पासपोर्ट भी है। उसके पिता का नाम शेख इब्राहिम अली कास्कर है। उसकी मां का अमीना बाई है। पत्नी का नाम महजबीन खान है। उसको लोग अंडरवर्ल्ड डॉन, हिजरात और मुच्छड़ के नाम से भी जानते हैं।

रिपब्लिक टीवी का दावा है कि उसके पास दाऊद इंब्राहिम के पाकिस्तानी घरों के विजुअल्स भी मौजूद हैं। इस मीडिया हाउस के मुताबिक फिलहाल दाऊद पाकिसतान के डी-13, क्लिफ्टन ब्लॉक 4, कराची में रहता है। वहां कई स्तर की सुरक्षा भी लगाई गई है।

लेकिन पाकिस्तान हमेशा से यह कहता रहा है कि उसके पास दाऊद नहीं है। ऐसा पहली बार है जब विदेशी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि दाऊद के घर पाकिस्तान में मौजूद हैं। हालांकि यूके की सरकार ने ऐसा नहीं कहा कि उन बंगलों में दाऊद रहता भी है। लेकिन पाकिस्तान दाऊद की संपत्ति अपने होने से भी इंकार करता रहा है।

ऐसे में इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद से पाकिस्तान का पर्दाफाश हो चुका है। अब पाकिस्तान की नई-नवेली सरकार पर भारतीय सरकार दाऊद को लौटाने के लिए दवाब बना सकती है। हालांकि हाल ही में दाऊद ने यहकर चौंका दिया था कि वह भारत आने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि भारतीय सरकार भी इसके लिए कई दिनों प्रयास कर रही है। अगर 2019 से पहले दाऊद भारत आ जाता है तो यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए बड़ी उपलब्धि बन जाएगी। लेकिन दाऊद का कहना है कि वह भारत तभी आएगा, जब उसे ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दाऊद लंबे समय तक मुंबई पर राज करता रहा है। आर्थर रोड में अभी भी उसके कई जान-पहचान के लोग जेल में बंद है। उसके आर्थर रोड जेल में रहने पर दोबारा बवाल बढ़ने के खतरे हैं।

English summary :
United Kingdom government has issued a list which has busted Pakistan and surfaced it's real face. This list regarding India's most wanted Dawood Ibrahim has exposed Pakistan. In the list issued by United Kingdom government, has been informed about D company's boss Dawood Ibrahim having bungalows in three different places in Pakistan. According to the list, these three properties are based in Karachi, Pakistan's most important city. Here's the address of the bungalows of Dawood Ibrahim in Pakistan.


Web Title: Dawood Ibrahim have 3 Bungalows In Karachi Pakistan, UK Confirms

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे