एम नाइट श्यामलन की 'नॉक एट द केबिन' में नजर आएंगे डेव बॉतिस्ता

By भाषा | Updated: December 7, 2021 16:17 IST2021-12-07T16:17:01+5:302021-12-07T16:17:01+5:30

Dave Bautista to star in M Night Shyamalan's 'Knock at the Cabin' | एम नाइट श्यामलन की 'नॉक एट द केबिन' में नजर आएंगे डेव बॉतिस्ता

एम नाइट श्यामलन की 'नॉक एट द केबिन' में नजर आएंगे डेव बॉतिस्ता

लास एंजिलिस, सात दिसंबर हॉलीवुड स्टार डेव बॉतिस्ता फिल्मकार एम नाइट श्यामलन की आगामी फिल्म 'नॉक एट द केबिन' में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्माण स्टूडियो यूनिवर्सल पिक्चर्स में किया जाएगा। फिल्म तीन फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हॉलीवुड से संबंधित समाचार देने वाली वेबसाइट 'डेडलाइन' की एक खबर के मुताबिक श्यामलन ही इस फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक होंगे। फिल्म का निर्माण श्यामलन अश्विन राजन के साथ मिलकर ब्लाइंडिंग ऐज पिक्चर्स के बैनर तले करेंगे।

फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गयी है।

डेव बॉतिस्ता हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डून’ और नेटफ्लिक्स की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में दिखाई दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dave Bautista to star in M Night Shyamalan's 'Knock at the Cabin'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे