डेनमार्क के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी समकक्ष से अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:48 IST2021-10-01T16:48:28+5:302021-10-01T16:48:28+5:30

Danish Foreign Minister discusses Afghanistan issue with Pakistani counterpart | डेनमार्क के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी समकक्ष से अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

डेनमार्क के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी समकक्ष से अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, एक अक्टूबर डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पी कोफोड ने शुक्रवार अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ यहां हुई बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को अपने नागरिकों का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कोफोड के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुरैशी ने डेनमार्क के अपने समकक्ष को यूरोपीय संघ में पाकिस्तान के जेनरलाइज्ड स्कीम ऑफ प्रेफरेंसेज प्लस (जीएसपी प्लस) दर्जे का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की, जिसपर 15 अगस्त से तालिबान का कब्जा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान सरकार को अपने नागरिकों के मौलिक अधिकार सुनिश्चित करने चाहिए।

कश्मीर मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को वार्ता के जरिये इसका शांतिपूर्ण समाधान तलाशना चाहिए।

कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को डेनमार्क से साझा किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और डेनमार्क के द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि होती दिख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Danish Foreign Minister discusses Afghanistan issue with Pakistani counterpart

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे