पाकिस्तान में तहलका मचा देने वाला सेक्स स्कैंडल, सिंथिया रिचि ने पूर्व पाक PM पर लगाए ये आरोप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 10, 2020 09:06 AM2020-06-10T09:06:31+5:302020-06-10T09:11:09+5:30

सिंधिया रिचि ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने उनका रेप किया है. इसके अलावा पाक के पूर्व पीएम युसूफ रजा गिलानी ने भी बदतमीजी की है.

cynthia ritchie says pakistan former minister rehman malik raped her in 2011 also accused former pm | पाकिस्तान में तहलका मचा देने वाला सेक्स स्कैंडल, सिंथिया रिचि ने पूर्व पाक PM पर लगाए ये आरोप

पाकिस्तान में अटकलें है कि सिंथिरा रिचि अमेरिकी जासूस हो सकती हैं. (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsसेक्स स्कैंडल में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व संघीय मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन का भी नाम सामने आया हैरिचि ने दावा किया है कि नवाज शरीफ की पार्टी के कुछ लोगों ने भी उनका फायदा उठाने की कोशिश की हैरिची के आरोपों को देशद्रोही, पाकिस्तान विरोधी बताया जा रहा है.

इस्लामाबाद. अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया रिची के खुलासे के बाद पाकिस्तान में एक पूर्व प्रधानमंत्री सहित तीन बड़े नेताओं की इज्जत दांव पर लग गई है. पाकिस्तान में तहलका मचा देने वाले सफेदपोश सेक्स स्कैंडल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने विरोधियों के खिलाफ एक राजनीतिक हथियार दे दिया है. क्योंकि यदि रिची के आरोप सही हैं, तो यह पाकिस्तान के राजनीतिक अभिजात वर्ग के काले चेहरे को उजागर करने वाला सबसे बड़ा खुलासा होगा.

2011 में भी की थी शिकायत नौ वर्ष बाद पुरानी घटना अब उजागर करने और खुलासे के लिए यही समय क्यों चुनने जैसे उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए ब्लॉगर रिची ने कहा कि उसने 2011 में अमेरिकी दूतावास को बलात्कार की घटना के बारे में बताया था, लेकिन किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

इस पूरे मामले की शुरुआत मई के अंत में हुई, जब रिची ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपने सुरक्षा गार्डों को उन महिलाओं का बलात्कार करने का आदेश दिया था जिनके उनके पति के साथ संबंध थे. इसके बाद पीपीपी ने रिची के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक हफ्ते बाद रिची ने पीपीपी नेताओं पर मारपीट और बलात्कार का आरोप लगाकर तहलका मचा दिया.

क्या है मामला

रिची ने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान आरोप लगाया कि उनके साथ 2011 में तत्कालीन गृह मंत्री रहमान मलिक ने बलात्कार किया था. यह घटना तब हुई जब वह मलिक के घर पर थीं और उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था. इसके बाद रिची ने सेक्स स्कैंडल में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व संघीय मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन समेत पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के कई और नेताओं के नाम का खुलासा किया.

नवाज की पार्टी भी शरीफ नहीं

रिची का यह भी कहना है कि उनका यौन शोषण करने वालों में केवल ये नेता ही शामिल नहीं थे. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कुछ नेताओं ने भी उनका फायदा उठाने का प्रयास किया था.

कई बता रहे सीआईए एजेंट

पाकिस्तान में कई लोगों ने अमेरिकी ब्लॉगर के आरोपों पर सवाल उठाते हुए उसे सीआईए जासूस करार दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब उसके साथ इतना बुरा हुआ, तो इतने वर्षों तक वह पाकिस्तान में ही क्यों टिकी हुई है. वहीं कुछ इसे पाकिस्तानी पीएम इमरान की रची साजिश करार दे रहे हैं. उनका मानना है कि देश के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इमरान खान ने सिंथिया रिची के साथ मिलकर यह जाल बुना है. क्योंकि वह सरकार की करीबी हैं. लोग सोशल मीडिया पर वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ रिची की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. रिची के आरोपों को देशद्रोही, पाकिस्तान विरोधी बताया जा रहा है.

Web Title: cynthia ritchie says pakistan former minister rehman malik raped her in 2011 also accused former pm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे