फ्रांस वायरस जांच: पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन, पूर्व पीएम के घरों की ली तलाशी, जानिए मामला

By भाषा | Published: October 15, 2020 05:53 PM2020-10-15T17:53:36+5:302020-10-15T17:53:36+5:30

कोरोना वायरस महामारीः पुलिस ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन के कार्यालयों की भी तलाशी ली। गौरतलब है कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए एक दिन पहले ही पेरिस सहित कुल नौ शहरों में कर्फ्यू की घोषणा की है।

Covid-19 French authorities Health Minister Olivier Véran former prime minister Edouard Philippe  search homes | फ्रांस वायरस जांच: पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन, पूर्व पीएम के घरों की ली तलाशी, जानिए मामला

पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों और अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ली। (file photo)

Highlightsफ्रांस की विशेष अदालत ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के कदमों की जांच का आदेश दिया था।पूर्ववर्ती एग्नेस बुजीन, स्वास्थ्य विभाग में शीर्ष अधिकारी जेरोम सालोमन और सरकार की पूर्व प्रवक्ता सीबेथ नदिये शामिल हैं।

पेरिसः फ्रांस की पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के क्रम में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जांच करते हुए बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री, मौजूदा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों और अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ली।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने तलाशी कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन के कार्यालयों की भी तलाशी ली। गौरतलब है कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए एक दिन पहले ही पेरिस सहित कुल नौ शहरों में कर्फ्यू की घोषणा की है।

हाल के महीनों में कोविड-19 मरीजों, डॉक्टरों, जेल अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और क्षेत्र में मौजूद अन्य लोगों ने मास्क और अन्य उपकरणों/वस्तुओं के संबंध में अभूतपूर्व 90 शिकायतें की थीं। फ्रांस की विशेष अदालत ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के कदमों की जांच का आदेश दिया था।

जिनके परिसरों की तलाशी ली गयी है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप, वेरान, उनके पूर्ववर्ती एग्नेस बुजीन, स्वास्थ्य विभाग में शीर्ष अधिकारी जेरोम सालोमन और सरकार की पूर्व प्रवक्ता सीबेथ नदिये शामिल हैं।

Web Title: Covid-19 French authorities Health Minister Olivier Véran former prime minister Edouard Philippe  search homes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे