Covid-19: कोरोना वायरस का टीका बनाएगा चीन, परीक्षण करेगा पाकिस्तानियों पर!

By भाषा | Updated: April 24, 2020 07:48 IST2020-04-24T07:47:57+5:302020-04-24T07:48:26+5:30

Coronavirus: चीन की एक प्रमुख दवा कंपनी ने कोविड-19 के लिए विकसित किये जा रहे टीके के परीक्षण के लिए पाकिस्तान के एक प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान से सहयोग मांगा है।

Covid-19: China to make Corona virus vaccine, invited Pakistan for test | Covid-19: कोरोना वायरस का टीका बनाएगा चीन, परीक्षण करेगा पाकिस्तानियों पर!

चीन ने टीके के परीक्षण के लिए पाकिस्तान से मांगा सहयोग (फाइल फोटो)

Highlightsचीन ने टीके के क्लिनिकल ​​परीक्षण के लिए पाकिस्तान से मांगा है सहयोगदुनिया भर में कोरोना वायरस के टीके के खोज पर चल रहा है काम, पाकिस्तान ने अभी नहीं लिया है चीन के प्रस्ताव पर कोई फैसला

चीन की एक प्रमुख दवा कंपनी ने पाकिस्तान के एक प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान को कोविड-19 के लिए विकसित किये जा रहे टीके के क्लिनिकल ​​परीक्षण में सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया है। बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली।

डॉन समाचार पत्र की वेबसाइट ने बताया कि पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) को चाइना साइनोफार्म इंटरनेशनल कोर से पाकिस्तान में कोविड-19 के टीके के क्लिनिकल परीक्षण का प्रस्ताव मिला है।

चाइना साइनोफार्म इंटरनेशनल कोर के महाप्रबंधक ली कैन ने एनआईएच के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ आमेर इकराम को निमंत्रण पत्र भेजा था।

इकराम ने कहा कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन चीनी दवा प्रमुख के साथ काम करना पाकिस्तान के लिए बड़ी बात होगी।

इकराम ने कहा कि पाकिस्तान में होने वाले क्लिनिकल ​​परीक्षणों से यह लाभ होगा कि यदि टीका सफल साबित होता है, तो देश इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर खरीद सकेगा। एनआईएच एक स्वायत्त संगठन है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। 

Web Title: Covid-19: China to make Corona virus vaccine, invited Pakistan for test

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे