टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की 'निरंतर समीक्षा' की जा रही है: ब्रिटेन सरकार के सूत्र

By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:00 IST2021-10-02T01:00:31+5:302021-10-02T01:00:31+5:30

Countries on vaccine merit list being 'continuously reviewed': UK government sources | टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की 'निरंतर समीक्षा' की जा रही है: ब्रिटेन सरकार के सूत्र

टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की 'निरंतर समीक्षा' की जा रही है: ब्रिटेन सरकार के सूत्र

लंदन, एक अक्टूबर ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित कोविड-19 टीका पात्रता सूची में शामिल देशों की ''निरंतर समीक्षा'' की जा रही है। ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस सूची में 18 देश शामिल हैं, लेकिन भारत को जगह नहीं दी गई है। सूची में शामिल देशों के यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी गई है जबकि अन्य देशों के यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा।

ब्रिटेन के इस कदम के जवाब में भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए टीका लगवा चुके ब्रिटिश यात्रियों के लिये भारत आने पर पृथकवास में रहना सोमवार से अनिवार्य कर दिया है।

ब्रिटेन सरकार ने भारत की इस योजना पर आधिकारिक रूप से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ''देशों की सूची की निरंतर समीक्षा की जा रही है। हमें उम्मीद है कि उसमें और देशों को शामिल किया जाएगा। लेकिन इसके लिये कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Countries on vaccine merit list being 'continuously reviewed': UK government sources

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे