Coronavirus World Update: दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, 16.47 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Updated: April 10, 2020 22:32 IST2020-04-10T22:04:13+5:302020-04-10T22:32:34+5:30

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जबकि इस महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग अमेरिका में हैं।

Coronavirus World Updates: Worldwide death count cross 1 lakh due to Covid-19 | Coronavirus World Update: दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, 16.47 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 260 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।अब तक 16 लाख 47 हजार 635 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।दुनियाभर में 3 लाख 69 हजार 116 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या एक लाख के पार चली गई। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 260 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अब तक 16 लाख 47 हजार 635 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। दुनियाभर में 3 लाख 69 हजार 116 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।

इटली में कोरोना से हुई है सबसे ज्यादा मौत

कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या इटली में है, जहां 18 हजार 849 लोगों की मौत हुई है और एक लाख 47 हजार 577 लोग संक्रमित हैं। इटली में 30 हजार 455 लोग इस महामारी से ठीक हुए है, लेकिन अभी भी 98 हजार 272 लोग एक्टिव केस मौजूद हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले अमेरिका में सामने आए हैं और अब तक 4 लाख 78 हजार 109 लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से 17 हजार 919 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका दुनिया में संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। गुरुवार को अमेरिका में 1700 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई, जबकि शुक्रवार को भी 1200 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई।

स्पेन और फ्रांस में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा

स्पेन में एक लाख 57 हजार 53 मामलों में से 15 हजार 970 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में कोरोना वायरस से 12 हजार 210 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लाख 17 हजार 749 लोग संक्रमित हैं। ब्रिटेन में 8,958 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं और 70 हजार 272 लोग संक्रमित हैं।

चीन में थम गया कोरोना के संक्रमण का मामला

चीन में जहां से वायरस शुरू हुआ था, वहां पर 3336 लोगों की मौत हुई है और कुल 81 हजार 907 लोग संक्रमित हुए हैं। शुक्रवार को चीन में कोरोना वायरस के सिर्फ 42 नए केस सामने आए, जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। चीन में अब तक 77 हजार 455 लोग ठीक भी हो चुके हैं और यहां पर अब सिर्फ 1 हजार 116 एक्टिव केस हैं।

भारत में हो चुकी है 200 से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि देश में 6761 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में 515 लोगों ने इस गंभीर वायरस से जीत हासिल की है और ठीक हो चुके है और अभी भी 6039 एक्टिव मरीज है।

Web Title: Coronavirus World Updates: Worldwide death count cross 1 lakh due to Covid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे