'कोरोना वैक्सीन लोगों को बना सकती है मगरमच्छ, महिलाओं को उग जाएगी दाढ़ी', ब्राजील के राष्ट्रपति को शक

By स्वाति सिंह | Updated: December 19, 2020 18:15 IST2020-12-19T18:10:39+5:302020-12-19T18:15:39+5:30

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर निशाना साधा है। फाइज़र की कोरोना वायरस वैक्सीन लोगों को मगरमच्छों में तब्दील कर सकती है।

Coronavirus vaccines can turn people into crocodiles, women may grow beard, claims Jair Bolsonaro Brazilian President | 'कोरोना वैक्सीन लोगों को बना सकती है मगरमच्छ, महिलाओं को उग जाएगी दाढ़ी', ब्राजील के राष्ट्रपति को शक

ब्राजील में अब तक कोरोनावायरस के 71 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं

Highlightsब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो शुरु से ही कोरोना वायरस को लेकर संदेह करते नज़र आये हैं।देश में सामूहिक टीकाकरण की शुरुआत के बावजूद उन्होंने कहा है कि वह कोरोनावायरस का टीका नहीं लगवाएंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने बीते साल इस वायरस को 'मामूली फ्लू' बताया था।

ब्रासीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो शुरु से ही कोरोना वायरस को लेकर संदेह करते नज़र आये हैं। अब उन्होंने यह तक संदेह जताया है कि अमेरिकी कंपनी फाइज़र और उसकी जर्मन पार्टनर बायोएनटेक की वैक्सीन से लोग मगरमच्छ या दाढ़ी वाली महिलाओं में तब्दील हो सकते हैं। बता दें कि इस हफ्ते उन्होंने ऐलान किया है कि वह वैक्सीन नहीं लेंगे जबकि देश में वैक्सिनेशन शुरू हो चुका है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने बीते साल इस वायरस को 'मामूली फ्लू' बताया था। देश में सामूहिक टीकाकरण की शुरुआत के बावजूद उन्होंने कहा है कि वह कोरोनावायरस का टीका नहीं लगवाएंगे। बोल्सोनारो ने गुरुवार को कहा, 'फाइज़र के कॉन्ट्रैक्ट में साफ-साफ लिखा है कि किसी भी साइड इफेक्ट के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।' बोल्सोनारो ने कहा कि वैक्सीन से अगर आप मगरमच्छ बन जाते हैं तो यह आपकी समस्या है।

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को लेकर बोल्सोनारो ने कहा, 'अगर आप सुपरह्यूमन बन जाएं, अगर एक महिला को दाढ़ी आने लगे या फिर किसी पुरुष की आवाज औरतों सी हो जाए, तो भी उनका इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।' उन्होंने कहा कि वैक्सीन को एक बार ब्राजील कि रेग्युलेटरी एजेंसी Anvisa से मंजूरी मिलने पर यह सबके लिए उपलब्ध होगी लेकिन मैं यह टीका नहीं लगवाऊंगा। 

बता दें कि ब्राजील में अब तक कोरोनावायरस के 71 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं जिनमें से 1 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में वैक्सिनेशन कैंपेन की शुरुआत करते हुए बोल्सोनारो ने बताया कि वैक्सीन फ्री होगी लेकिन अनिवार्य नहीं। हालांकि, देश के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैक्सीन लेना जरूरी है लेकिन लोगों पर इसे फोर्स नहीं किया जा सकता है। 

Web Title: Coronavirus vaccines can turn people into crocodiles, women may grow beard, claims Jair Bolsonaro Brazilian President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे