कोरोना वायरस से अमेरिका में 100 मामले, कोलंबिया विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क के स्कूलों ने कक्षाएं निलंबित कीं

By भाषा | Updated: March 9, 2020 12:52 IST2020-03-09T12:49:59+5:302020-03-09T12:52:06+5:30

वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ‘आपदा' की स्थिति की घोषणा की गई है। यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 106 हो गए, जिसके बाद राज्य के स्कूलों और कोलंबिया विश्वविद्यालय की कक्षाएं बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।

Coronavirus Update: Columbia University and New York Schools Suspend Classes | कोरोना वायरस से अमेरिका में 100 मामले, कोलंबिया विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क के स्कूलों ने कक्षाएं निलंबित कीं

दुनियाभर में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Highlightsन्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को ‘आपदा' स्थिति की घोषणा की। सभी स्कूलों को 9-18 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषण की।

न्यूयॉर्कः कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 100 पार करने के बीच न्यूयॉर्क में स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं।

वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ‘आपदा' की स्थिति की घोषणा की गई है। यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 106 हो गए, जिसके बाद राज्य के स्कूलों और कोलंबिया विश्वविद्यालय की कक्षाएं बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को ‘आपदा' स्थिति की घोषणा की। कोलंबिया समूह के एक सदस्य को कोरोना वायरस के संपर्क में आने की जानकारी के बाद पृथक रखा गया है, जिसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार और मंगलवार को कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की। कोलंबिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ली बोलिंगर ने एक बयान में कहा, ''गतिविधियों का यह निलंबन हमें शेष सप्ताह के लिए सुदूर स्थानों पर कक्षाएं संचालित करने की तैयारियों के लिए मौका देगा।

कक्षाएं निरस्त करने का यह मतलब नहीं है कि विश्वविद्यालय बंद किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि यात्रा एवं आयोजनों से संबंधित प्रतिबंधों के साथ शोध समेत सभी गैर-कक्षा गतिविधियां जारी रहेंगी। बोलिंगर ने कहा , ''इस समय, यह जानना जरूरी है कि कैंपस में वायरस संक्रमण का कोई भी पुष्ट मामला नहीं है। यह कदम केवल संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर उठाया गया है।''

वहीं, न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी के स्थानीय शिक्षा विभाग ने एक माध्यमिक स्कूल के शिक्षक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के सभी स्कूलों को 9-18 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषण की। जिला शिक्षा विभाग ने कहा, ''क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में हम स्वास्थ्य विभाग से बात कर रहे हैं। हमने वेस्टचेस्टर काउंटी के स्वास्थ्य आयुक्त से बात की है और उन्होंने ऐहतियाती तौर पर स्कूलों को बंद करने की सलाह दी है।''

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संस्थाओं को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। दुनियाभर में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus Update: Columbia University and New York Schools Suspend Classes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे