Coronavirus live: भारत समेत 13 देश के नागरिक नहीं जा सकते कतर, सऊदी अरब ने नौ देशों से यात्रा पर लगायी रोक

By भाषा | Updated: March 9, 2020 19:11 IST2020-03-09T19:11:58+5:302020-03-09T19:11:58+5:30

कतर सरकार द्वारा आठ मार्च को जारी बयान में कहा गया, ‘‘दुनियाभर में कोविड-19 के फैलने के मद्देनजर यह एहतियाती फैसला लिया गया है।’’ बयान के मुताबिक प्रवेश पर अस्थायी रोक इन देशों से प्रवेश चाहने वाले सभी व्यक्तियों पर प्रभावी होगी। इसमें आगमन पर वीजा, रेसीडेंस, वर्क परमिट और अस्थायी आगंतुक भी शामिल है।

Coronavirus Qatar bans entry of travellers from India, 13 other nations | Coronavirus live: भारत समेत 13 देश के नागरिक नहीं जा सकते कतर, सऊदी अरब ने नौ देशों से यात्रा पर लगायी रोक

सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर सोमवार को अस्थायी रोक लगा दी है।

Highlightsइटली से आने-जाने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई है। इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है।कतर एयरवेज दोहा से नई दिल्ली समेत 13 भारतीय शहरों के लिए साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करता है।

नई दिल्ली/दुबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कतर ने भारत और 13 अन्य देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। यह अस्थायी रोक बांग्लादेश, चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपीन, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड से आने वाले लोगों पर भी लागू होगी।

कतर सरकार द्वारा आठ मार्च को जारी बयान में कहा गया, ‘‘दुनियाभर में कोविड-19 के फैलने के मद्देनजर यह एहतियाती फैसला लिया गया है।’’ बयान के मुताबिक प्रवेश पर अस्थायी रोक इन देशों से प्रवेश चाहने वाले सभी व्यक्तियों पर प्रभावी होगी। इसमें आगमन पर वीजा, रेसीडेंस, वर्क परमिट और अस्थायी आगंतुक भी शामिल है।

कतर एयरवेज ने इटली से आने-जाने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई है। इटलीकोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है। इससे पहले दिन में, सूत्रों ने बताया कि कतर एयरवेज ने भारत से उड़ानें भी रोक दी हैं। हालांकि, एयरलाइन के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यदि भारत से आने वाले यात्रियों का अंतिम गंतव्य दोहा है तो वे उड़ान में सवार नहीं हो सकेंगे, लेकिन उन्हें दोहा हवाईअड्डे पर बाहर निकलने की इजाजत दिये बगैर कनेक्टिंग उड़ानें लेने की इजाजत दी जाएगी।

कतर एयरवेज दोहा से नई दिल्ली समेत 13 भारतीय शहरों के लिए साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करता है

कतर एयरवेज दोहा से नई दिल्ली समेत 13 भारतीय शहरों के लिए साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करता है। एयरवेज ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि वह दोहा में रुकने की सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा रहा है। एयरलाइन ने कहा कि आगे के गंतव्य पर जाने वाले यात्रियों को हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

एयरलाइन ने इस तरह की (स्टॉपओवर बुकिंग) सभी बुकिंग रद्द करने का फैसला किया है। कतर के लिये उड़ानों का संचालन करने वाली अन्य एयरलाइनों में इंडिगो, गोएयर तथा एअरइंडिया शामिल हैं। इस बीच, इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वह 17 मार्च तक कतर के लिये उड़ानें रद्द कर रहा है।

हालांकि, अन्य एयरलाइनों की ओर से उड़ानों के बारे में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने कहा कि दोहा के लिए उड़ानें रद्द किये जाने की संभावना है। पिछले हफ्ते कुवैत ने भारत और छह अन्य देशों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं। सउदी अरब ने भी यात्रा पाबंदियां लगाई हैं। 

नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर सोमवार को अस्थायी रोक लगा दी

सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर सोमवार को अस्थायी रोक लगा दी है। इसमें बहरीन, मिस्र, इराक, इटली, कुवैत, लेबनान, दक्षिण कोरिया, सीरिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात थल मार्ग से अपनी सीमा में प्रवेश पहले ही रोक दिया है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के नागरिकों और निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार ने यात्रा को अस्थायी तौर पर निलंबित रखने का निर्णय किया है।’’

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब अपने यहां इस्लाम धर्म के पवित्र स्थलों की यात्रा पर पहले ही रोक लगा चुका है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,10,000 के पार पहुंच चुका है जबकि इससे अब तक 3,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के डर के चलते सऊदी अरब के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गयी। इसकी शुरुआत सऊदी अरामको के शेयर सूचीबद्ध कीमत से 10 प्रतिशत नीचे चले जाने से हुई।

कंपनी के शेयर में खरीद-बिक्री को रोकना पड़ा है। हालांकि सऊदी अरब के शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है। लेकिन कुवैत का शेयर बाजार सोमवार का खुलने के आधे घंटे के भीतर ही 10 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हो गया। हालिया समय में कुवैत के शेयर बाजार को यह तीसरी बार आकस्मिक स्थिति में बंद करना पड़ा। खाड़ी देशों के शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों के सबसे नीचे चला जाना भी है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर सहमति नहीं बनने से इसकी कीमतों को लेकर युद्ध छिड़ गया है।

Web Title: Coronavirus Qatar bans entry of travellers from India, 13 other nations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे