Coronavirus News Live Updates: दुनिया भर में 9,276 मरे, इटली में 2,978 और ईरान में 1,284 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 225,254

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2020 19:13 IST2020-03-19T17:29:44+5:302020-03-19T19:13:55+5:30

आधिकारिक सूत्रों से एएफपी को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,276 लोगों की मौत हुई। इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,334 जबकि एशिया में 3,416 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई।

coronavirus pandemic has killed more than 9,276 people across the globe | Coronavirus News Live Updates: दुनिया भर में 9,276 मरे, इटली में 2,978 और ईरान में 1,284 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 225,254

इटली में मरने वाले की संख्या 2,978 हो गई है। पूरे विश्व में संक्रमित लोगों की संख्या 225,254 है।

Highlightsपिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है।यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसम्बर, 2019 में चीन में हुई थी। 

पेरिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान ने कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई। इटली में मरने वाले की संख्या 2,978 हो गई है। पूरे विश्व में संक्रमित लोगों की संख्या 225,254 है।

आधिकारिक सूत्रों से एएफपी को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,276 लोगों की मौत हुई। इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,334 जबकि एशिया में 3,416 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है। यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसम्बर, 2019 में चीन में हुई थी। 

स्पेन ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17,147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है।

ईरान ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में और 149 लोगों की मौत हुई है। देश के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गयी है। देश में अभी तक कुल 18,407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

Web Title: coronavirus pandemic has killed more than 9,276 people across the globe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे