लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: पाकिस्तान ने घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई, संक्रमितों की संख्या 4,695 हुई

By भाषा | Updated: April 11, 2020 06:12 IST

पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,287 मामले, सिंध में 1214, खैबर-पख्तूनख्वा में 620, बलूचिस्तान में 219, गिलगित बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 107 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 33 मामले सामने आए।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है।इस बीच, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,695 तक पहुंच गई है।

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,695 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अबतक 54,706 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 2,478 लोगों की जांच गत 24 घंटे में हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि अबतक 727 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 66 लोगों की मौत हुई हैं और 45 की हालत गंभीर है। पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,287 मामले, सिंध में 1214, खैबर-पख्तूनख्वा में 620, बलूचिस्तान में 219, गिलगित बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 107 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 33 मामले सामने आए।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशावर का दौरा कर खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया। उन्होंने पेशावर स्थित हयातबाद मेडिकल कांप्लेक्स का दौरा किया और प्रांतीय सरकार ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी।

इमरान खान ने प्रांतीय सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम पर संतोष व्यक्त किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उस केंद्र भी गए जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सबसे अधिक प्रभावितों को मदद के लिए शुरू की गई योजना के तहत जरूरतमंदों को नकद सहायता वितरित की जा रही है। खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए कोष जुटाने के लिए टेलीथॉन में भी हिस्सा लिया।

उड्डयन मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान संचालन पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान सरकार के फैसले के अनुसार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान संचालन का निलंबन 21 अप्रैल मंगलवार तक बढ़ाया जाता है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि अंतराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को स्थगित करने के साथ पिछले आदेश में मौजूद प्रावधान लागू रहेंगे। खान ने लोगों को आगाह किया है कि वे पृथक वास पर सरकार के आधिकारिक दिशा निर्देशों का पालन करें नहीं तो संक्रमण और फैलेगा। इस बीच, योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने राष्ट्रीय कमान और परिचालन केंद्र की बैठक की अध्यक्षता दैनिक स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा के लिए की।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने की रणनीति प्रधानमंत्री के समक्ष रविवार को पेश की जाएगी। इस मंच को सूचना दी गई कि स्वास्थ्य दिशानिर्देश के तहत अफगानिस्तान में सामान की आवाजाही की अनुमति सप्ताह में तीन दिन और केवल खाद्य सामग्री और दवाओं के लिए ही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तानइमरान खानलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?