coronavirus outbreak: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख पार, 38749 मौतें, स्पेन-ईरान में बुरे हालात

By निखिल वर्मा | Published: March 31, 2020 05:15 PM2020-03-31T17:15:16+5:302020-03-31T17:15:16+5:30

कोरोना वायरस से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं. चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 200 देशों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 8.01 लाख मामले सामने आए हैं जिनमें से 1.72 लाख स्वस्थ हो गए.

coronavirus outbreak live updates Global cases cross 8 lakh death toll rises to 38749 | coronavirus outbreak: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख पार, 38749 मौतें, स्पेन-ईरान में बुरे हालात

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 849 लोगों की मौतईरान में कोरोना वायरस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,898 हो गई है.

दुनिया के 200 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (Covid-19) के अब तक 8 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार (31 मार्च) को कोरोना वायरस के चलते स्पेन में मरने वालों की संख्या 8 हजार पार पहुंच गई वहीं ईरान में आज तीन हजार से ज्यादा केस मिले हैं। इस वायरस के प्रकोप से 38700 से ज्यादा मौतें अब तक हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई था।

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 849 लोगों की मौत

 स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकार्ड 849 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्पेन में मृतकों के आंकड़े में कल कुछ कमी आई थी। पिछले 24 घंटे में 9,222 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है।

ईरान में 141 और लोगों की मौत

ईरान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से 141 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,898 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,111 नये मामले सामने आये हैं जिससे इससे संक्रमित लोगों की संख्या 44,606 हो गई है। उन्होंने बताया कि 3,703 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 14,656 लोग स्वस्थ हो गये हैं।

इटली मे कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 लाख पार

 इटली में अब तक 11591 कोविड-19 मरीदों की मौत हो चुकी है जबकि देश में 1.01 लाख संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के चलते इटली में अप्रैल के मध्य तक लॉकडाउन जारी रहने वाला है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए इटली लॉकडाउन करने वाला पहला यूरोपीय देश था। यहां शुक्रवार (3 अप्रैल) को लॉकडाउन खोलने की तैयारी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1643593173
इटली10173911591
स्पेन944178189
चीन815183305
जर्मनी 67051651
ईरान446052898
फ्रांस445503024
इंग्लैंड221411408
स्विट्जरलैंड16176373
बेल्जियम12775705

30 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 5.89 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.72 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 30289 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

बेल्जियम में मृतकों की संख्या 700 के पार हुई

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 700 के पार पहुंच गई और इस महामारी के लगभग 12,775 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से 705 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: coronavirus outbreak live updates Global cases cross 8 lakh death toll rises to 38749

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे