Coronavirus: दुनिया भर में एक लाख 80 हजार लोगों की मौत, ब्रिटेन में मरनेवालों का आंकड़ा 18 हजार के पार

By भाषा | Updated: April 23, 2020 05:44 IST2020-04-23T05:44:44+5:302020-04-23T05:44:44+5:30

यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं। सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है। इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: One lakh 80 thousand people died worldwide, death toll in Britain crosses 18 thousand | Coronavirus: दुनिया भर में एक लाख 80 हजार लोगों की मौत, ब्रिटेन में मरनेवालों का आंकड़ा 18 हजार के पार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। एएफपी का यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं।

यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं। सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है। इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा 18 हजार के पार

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस से 759 और लोगों की मौत के साथ इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 18,100 हो गई है। मौतों में दैनिक वृद्धि में हालांकि कमी बताई जा रही है और पिछले 24 घंटों में मरनेवालों का आंकड़ा 823 से कम है।

कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्रिटेन यूरोप में चौथे नंबर पर है। इससे पहले इटली, स्पेन और फ्रांस का स्थान है जहां हर जगह 20 हजार से अधिक मौत हुई हैं। ब्रिटेन में मृतकों में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जिनकी मौत देखभाल गृह या समुदाय में कहीं अन्य जगह हुई है।

Web Title: Coronavirus: One lakh 80 thousand people died worldwide, death toll in Britain crosses 18 thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे