लाइव न्यूज़ :

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से हुई 1340 मौतें, गर्वनर ने मांगी लोगों से मदद, नेवी का जहाज तैनात

By निखिल वर्मा | Updated: March 31, 2020 15:12 IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बद से बदतर हालात होते जा रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 3173 लोगों की मौत हुई जिनमें 1300 से ज्यादा लोगों ने न्यूयॉर्क शहर में दम तोड़ा है। न्यूयॉर्क के अस्तपताओं में काम कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि अगले सप्ताह तक कोविड-19 के मरीजों की संख्या चरम पर पहुंच सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में कोरोना वायरस के 1.64 लाख केस सामने आ चुके हैं, पिछले 24 घंटे में यूएस में 515लोगों की मौत हुई है.न्यूयॉर्क शहर में मरीजों के बढ़ते संख्या के देखते हुए नेवी ने अपना एक जहाज भेजा है, जहाज 1000 बिस्तरों वाला है.

अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के हजारों नए सामने आ रहे हैं। 20 जनवरी को अमेरिका में कोविड-19 का पहला मरीज मिला था और इसके अब तक यहां लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। न्यूयॉर्क शहर दूसरा वुहान बनने की ओर अग्रसर है। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के अब तक 67,325 केस मिले हैं और 1300 से ज्यादा मौतें हुई हैं। भयावह स्थिति को देखते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो में लोगों से मेडिकल वॉलंटियर्स बनने की अपील की है। बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा केस होने के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है।

नौसेना का जहाज न्यूयॉर्क तट पर पहुंचा

अमेरिका में 9 सितंबर 2001 के हमले के बाद पहली बार लोगों की मदद के लिए नौसेना का जहाज पहुंचा है। न्यूयॉर्क के अस्पताओं का भार कम करने के लिए नौसेना का एक जहाज तट पर पहुंचा है जिसमें 1000 बेड बने हुए हैं। गर्वनर एंड्रयू क्योमो ने कहा कि सभी अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज हैं और मेडिकल वर्कर्स का धैर्य टूटने लगा है। अस्पताल में मरीजों की क्षमता से ज्यादा मरीज हैं और अब मेडिकल वर्कर्स का धैर्य टूटने लगा है।

न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार गर्वनर ने कहा है कि कृपया न्यूयॉर्क आइये और हमारी मदद कीजिए। हमें तुरंत सहायता की जरूरत है। इस संक्रमण की चपेट में हर कोई आ सकता है, जो लोग इसे सिर्फ न्यूयॉर्क का संकट मान रहे हैं, उन्हें बता दूं कि ये वायरस कुछ दिनों में हर राज्य में पहुंच जाएगा और फैलने में वक्त नहीं लगेगा। ऐसा कोई अमेरिकी नहीं जो इस वायरस के प्रति इम्यून हैं।

अमेरिका इन शहरों में हुई मौतें

न्यू जर्सी में 16636 मामले सामने आए और 198 लोगों की मौत हुई। कैलिफोर्निया में करीब 7426 मामले सामने आए और 149 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला वाशिंगटन से सामने आया है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 5250 है और 210 लोग जान गंवा चुके हैं।

बदतर हालात के लिए तैयार हैं न्यूयॉर्क के अस्पताल के डॉक्टर

न्यूयॉर्क में अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती भीड़ के बीच डॉक्टर शमित पटेल अगले कुछ दिन में पैदा होने वाले खराब हालात का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद हैं कि ऐसी स्थिति ना आन पड़े कि उन्हें चुनना पड़े कि किस कोरोना वायरस रोगी का इलाज पहले किया जाना चाहिए। महज 10 दिन पहले मैनहट्टन के प्रमुख अस्पताल बेथ इस्राइल में 46 वर्षीय पटेल के केवल 50 प्रतिशत रोगी कोविड-19 से ग्रस्त थे। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक तो हम क्षमता से अधिक बोझ का सामना नहीं कर रहे, लेकिन हम इस स्थिति की भी तैयारी कर रहे हैं।’’ 

पटेल को लगता है कि अस्पताल ने इसके लिए भलीभांति तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस रफ्तार से मैं कोरोना वायरस के रोगियों को बढ़ते देख रहा हूं, उससे लगता है कि इस सप्ताह के अंत से लेकर अगले सप्ताह तक किसी वक्त तक रोगियों की संख्या चरम पर पहुंच सकती है।’’ पिछले दो सप्ताह से अत्यंत दबाव में काम कर रहे पटेल बदतर से बदतर हालात के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति वह बिल्कुल नहीं देखना चाहते लेकिन वह तैयार हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकासीओवीआईडी-19 इंडियाइंडियाचीनइटलीफ़्रांस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?