Coronavirus: दक्षिण कोरिया में नई चुनौती, ठीक हो चुके मरीज फिर हो रहे बीमार, कल आए 100 से ज्यादा ऐसे मामले

By विनीत कुमार | Updated: April 14, 2020 09:28 IST2020-04-14T09:28:05+5:302020-04-14T09:28:05+5:30

Coronavirus: दक्षिण कोरिया ने लगातार संदिग्धों की टेस्ट कर अपने यहां बहुत हद तक कोरोना महामारी को नियंत्रित किया है। हालांकि, अब उसके सामने एक चुनौती है।

Coronavirus New Challenge for South Korea as Reports More Reactivated COVID 19 Patients | Coronavirus: दक्षिण कोरिया में नई चुनौती, ठीक हो चुके मरीज फिर हो रहे बीमार, कल आए 100 से ज्यादा ऐसे मामले

दक्षिण कोरिया में ठीक हो रहे मरीजों में फिर उभर रहे कोरोना के लक्षण (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण कोरिया में ठीक हो रहे मरीज में फिर उभर रहे कोरोना के लक्षण, कई मामले आए सामनेवायरस के मानव शरीर के अंदर फिर से सक्रिय होने का अंदेशा, गलत टेस्ट की भी आशंका

दक्षिण कोरिया में सोमवार को 116 ऐसे कोरोना के मरीज सामने आए जो कुछ ही दिन पहले इससे ठीक हुए थे। हालांकि, नए कोरोना मामलों की बात करें तो सोमवार को केवल 16 केस ही सामने आए लेकिन ठीक हो चुके मरीजों में फिर से कोरोना के लक्षण ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। अधिकारी दक्षिण कोरिया में अब भी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर गलती कहा हुई। दक्षिण कोरिया में इससे पहले भी ऐसे कुछ और मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि, कोरिया सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) के डायरेक्टर जियोंग इयून कियोंग ने आशांका जताई है कि ठीक हुए मरीजों के फिर से संक्रमित होने से अधिक ये संभव है कि उनके अंदर वायरस फिर से सक्रिय हो गया हो। वहीं, कुछ और विशेषज्ञ ये मान कर भी चल रहे हैं कि गलत टेस्ट के नतीजों के कारण ऐसी स्थिति सामने आ रही है।
 
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की मांग पर दक्षिण कोरिया करीब 6 लाख कोरोना टेस्ट किट अमेरिका भी भेजने जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए हैं और वहां 22,000 से भी ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। 

चीन की सीमा से लगे दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुरुआत में तेजी से बढ़े थे, लेकिन देश ने व्यापक पैमाने पर ‘संदिग्धों का पता लगाने, उनकी जांच और इलाज करने की रणनीति अपना कर’ इस महामारी को बहुत हद तक नियंत्रित कर लिया है। इस बीच दक्षिण कोरिया में अब भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।

 

Web Title: Coronavirus New Challenge for South Korea as Reports More Reactivated COVID 19 Patients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे