Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3200 से ज्यादा मौतें, 95000 लोग संक्रमित, कई जगह स्कूल हुए बंद

By भाषा | Updated: March 6, 2020 05:37 IST2020-03-06T05:37:42+5:302020-03-06T05:37:42+5:30

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 95,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में वायरस के प्रसार के बीच, सऊदी अरब ने मुस्लिम श्रद्धालुओं की उमरा यात्रा पर रोक लगा दी है।

Coronavirus: More than 3200 deaths worldwide, 95000 people infected with virus, schools closed | Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3200 से ज्यादा मौतें, 95000 लोग संक्रमित, कई जगह स्कूल हुए बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है।इसके अलावा जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों में भी स्कूल बंद किए गए हैं।

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है। इसके अलावा जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों में भी स्कूल बंद किए गए हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 95,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में वायरस के प्रसार के बीच, सऊदी अरब ने मुस्लिम श्रद्धालुओं की उमरा यात्रा पर रोक लगा दी है।

स्विट्जरलैंड में पहली मौत हुई है, जबकि बोस्निया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मामले की पुष्टि की है। यूनान में भी मामले बढ़े हैं । दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इटली से आया एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित है। कई देशों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए हैं। वहीं यूनेस्को ने बुधवार को कहा कि एक दर्जन से ज्यादा देशों में स्कूलों के बंद रहने से 29 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए हैं।

दिल्ली में प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गयी है । इटली ने 15 मार्च तक स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां पर मृतकों की संख्या 107 हो गयी है । चीन के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में आए हैं । सरकार ने शैक्षणिक सत्र 23 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।

जापान में लगभग सारे स्कूल बंद हैं। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अप्रैल की शुरुआत तक के लिए कक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। ईरान में भी स्कूल बंद हैं जहां वायरस से 107 लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में मृतकों की संख्या 11 हो गयी है। कैलिफोर्निया के गर्वनर गविन न्यूसम ने कोरोना वायरस के कारण राज्यव्यापी आपात स्थिति की घोषणा की है। वाशिंगटन और फ्लोरिडा में पहले से आपात स्थिति घोषित है।

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के मकसद से अमेरिका में 8.3 अरब डॉलर का प्रावधान किया जा सकता है। इस संबंध में योजना को अमेरिकी संसद की मंजूरी मिल चुकी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होना बाकी है।

फ्रांस में दो और लोगों की मौत के साथ अब तक मृतकों की संख्या छह हो गयी है और बुधवार से 92 नए मामले सामने आए हैं । फ्रांस में पहली बार एक ही दिन इतने मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 377 हो गयी है।

सिंगापुर में पांच नए मामले सामने आने के साथ अब तक प्रभावित लोगों की संख्या 117 हो चुकी है। चीन की तुलना में दूसरे देशों में यह वायरस अब तेजी से फैल रहा है। चीन में बृहस्पतिवार को 31 और लोगों की मौत के साथ अब तक 3,012 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण के 80,000 मामले सामने आए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वायरस से मुकाबले के लिए कम आय और उभरते बाजारों वाले देश के लिए वह 50 अरब डॉलर की सहायता मुहैया करा रहा है।

Web Title: Coronavirus: More than 3200 deaths worldwide, 95000 people infected with virus, schools closed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे