कोरोना वायरस: अमेरिका में 9 लाख से ज्यादा केस, 52 हजार से ज्यादा मौतें, दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 28 लाख पार

By निखिल वर्मा | Updated: April 25, 2020 06:58 IST2020-04-25T06:58:43+5:302020-04-25T06:58:43+5:30

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोपीय देशों पर टूटा है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1.70 लाख पार पहुंच गई है। सिर्फ यूरोप में 1,17,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

Coronavirus: More than 28 lakh cases of covid 19 worldwide 197000 deaths US uk italy france in trouble | कोरोना वायरस: अमेरिका में 9 लाख से ज्यादा केस, 52 हजार से ज्यादा मौतें, दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 28 लाख पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsब्राजील और तुर्की में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 23 हजार से ज्यादा सामने आए हैं और 723 लोगों की मौत हुई है

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख 27 हजार पार कर गई है। कोविड-19 के संक्रमण से 197000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 924,262 तक पहुंच गई हैं। अमेरिकी और यूरोपीय देशों के अलावा, ब्राजील, तुर्की और रूस में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 2000  लोगों मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 2000 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,168 हो गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। सिर्फ न्यूयॉर्क में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

स्पेन में कोरोना से और 367 लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 367 लोगों की मौत हो गयी। पिछले एक महीने में किसी एक दिन में यह मौतों का न्यूनतम आंकड़ा है। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह संख्या 22 मार्च के बाद न्यूनतम है। उस दिन 394 लोगों की मौत हुयी थी। कोरोना वायरस के कारण स्पेन में अब तक 22,524 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण हुयी मौतों के लिहाज से स्पेन अमेरिका और इटली के बाद तीसरे स्थान पर है।

ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,506 हुई

ब्रिटेन में शुक्रवार को अस्पतालों में 684 मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,506 हो गयी। मृतकों की यह संख्या बृहस्पतिवार के 18,738 के आंकड़े से 768 अधिक है। इसमें 84 की जो अंतर है वह वेल्स के एक स्वास्थ्य बोर्ड द्वारा रिपोर्ट नहीं की गयी मौत का आंकड़ा है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों एवं जान गंवाने वालों के बारे में रोजना डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रीफ की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा कि इसबात के अंतिरम संकेत हैं कि ब्रिटेन इस घातक वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में प्रगति कर रहा है क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका924,26252,168
स्पेन219,76422,524
इटली192,99425,969
फ्रांस159,82822,245
जर्मनी154,9995,760
इंग्लैंड143,46419,506
तुर्की104,9122,600
ईरान88,1945,574
चीन82,8044,632
रूस68,622615

करीब 58 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 18.32 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 7.98 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 58,531 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 23 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 23452  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 723 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 17915 हैं और 4813 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 77 विदेशी नागरिक हैं। 

पाकिस्तान में लॉकडाउन नौ मई तक बढ़ाया गया

पाकिस्तान ने शुक्रवार को देशभर में लागू आंशिक लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया। इसके साथ ही देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। 

श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक मामले

श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 400 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रीलंका में 11 मार्च से वायरस संक्रमण सामने आने के बाद से अब तक सात मरीजों की मौत समेत संक्रमण के 414 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। श्रीलंका का एक नौसैन्य अड्डा संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरा, जहां संक्रमण के 30 मामले सामने आए।

Web Title: Coronavirus: More than 28 lakh cases of covid 19 worldwide 197000 deaths US uk italy france in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे