कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 26 लाख पार, 1.84 लाख मौतें, अमेरिका-इंग्लैंड का बुरा हाल

By निखिल वर्मा | Updated: April 23, 2020 12:39 IST2020-04-23T10:26:23+5:302020-04-23T12:39:24+5:30

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोपीय देशों पर टूटा है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1.50 लाख पार पहुंच गई है। सिर्फ यूरोप में 1,11,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

Coronavirus: More than 26 lakh cases of covid 19 worldwide 184000 deaths US uk italy france in trouble | कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 26 लाख पार, 1.84 लाख मौतें, अमेरिका-इंग्लैंड का बुरा हाल

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 18 हजार पार पहुंच गई है जबकि जर्मनी में कोविड-19 केसों की संख्या 1.50 से ऊपर निकल गईभारत में अब तक कोरोना वायरस के 21 हजार से ज्यादा सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 लाख 38 हजार पार कर गई है। कोविड-19 के संक्रमण से 184235 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 849,092 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 47,681 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47,681 हो गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। सिर्फ न्यूयॉर्क में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा 18 हजार के पार

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस से 759 और लोगों की मौत के साथ इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 18,100 हो गई है। मौतों में दैनिक वृद्धि में हालांकि कमी बताई जा रही है और पिछले 24 घंटों में मरनेवालों का आंकड़ा 823 से कम है। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्रिटेन यूरोप में चौथे नंबर पर है। इससे पहले इटली, स्पेन और फ्रांस का स्थान है जहां हर जगह 20 हजार से अधिक मौत हुई हैं। ब्रिटेन में मृतकों में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जिनकी मौत देखभाल गृह या समुदाय में कहीं अन्य जगह हुई है। 

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 435 लोगों की मौत

स्पेन में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 435 और लोगों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या में इजाफा होने से अब तक कुल 21,717 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा स्पेन में संक्रमण से मौतें हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है। 
 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका849,09247,681
स्पेन208,38921,717
इटली187,32725,085
फ्रांस159,87721,340
जर्मनी150,6485,315
इंग्लैंड133,49518,100
तुर्की98,6742,376
ईरान85,9965,391
चीन82,7984,632
रूस57,999513

करीब 56 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 17.32 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 7.21 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 56,676 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 21 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 21393  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 681 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 16454 हैं और 4257 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 77 विदेशी नागरिक हैं। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 जांच हुई

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कोरोना वायरस के लिए जांच कराई। कुछ दिन पहले खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी जो बाद में इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 10,072 हो गई। 

Web Title: Coronavirus: More than 26 lakh cases of covid 19 worldwide 184000 deaths US uk italy france in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे