कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 25 लाख पार, 1.71 लाख मौतें, यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

By निखिल वर्मा | Updated: April 21, 2020 17:54 IST2020-04-21T17:42:20+5:302020-04-21T17:54:14+5:30

कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका और यूरोपीय देशों में मचाई है. अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 42,500 पार पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सिंगापुर ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है.

Coronavirus: More than 25 lakh cases of covid 19 worldwide 171000 deaths US uk italy france in trouble | कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 25 लाख पार, 1.71 लाख मौतें, यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsरूस और बेल्जियम और ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े है.भारत में अब तक कोरोना वायरस के करीब 19 हजार सामने आए हैं और 603 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या एक लाख 71 हजार से ज्यादा हो गई है जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। दुनिया भर में वायरस के कारण कुल मिलाकर 1,71,503 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जिनमें से 1,06,737 यूरोप से हैं। 

अमेरिका में 42,518 लोगों की जान जाने के साथ ही सबसे ज्यादा मृत्यु-दर दर्ज की गई जिसके बाद 24,114 लोगों की जान इटली में और 21,282 लोगों की जान स्पेन में गई। फ्रांस में 20,265 लोगों ने तो ब्रिटेन में 16,509 लोगों ने इस बीमारी से प्राण गंवाए हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2,500,434 मामले दर्ज किये गए हैं, हालांकि इस संख्या के और ज्यादा होने की आशंका है क्योंकि बहुत से देश सिर्फ बेहद गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका792,93842,518
स्पेन204,17821,282
इटली181,22824,114
फ्रांस155,38320,265
जर्मनी147,1034,862
इंग्लैंड124,74316,509
तुर्की90,9802,140
ईरान84,8025,297
चीन82,7584,632
रूस52,763456

करीब 57 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 16.70 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 6.58 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 57,638 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 17 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 18985  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 603 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 15122 हैं और 3259 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 77 विदेशी नागरिक हैं। 

पाकिस्तान में कोरोना के मामले 9000 पार

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 192 पहुंच गई जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या भी बढ़कर 9,000 से अधिक हो गयी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और प्रांतीय सरकारों के सहयोग से उनके मुद्दों को हल करने के प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 192 पहुंच गई।

Web Title: Coronavirus: More than 25 lakh cases of covid 19 worldwide 171000 deaths US uk italy france in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे