लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 20 लाख पार, 1.26 लाख मौतें, अमेरिका पर टूटा कहर

By निखिल वर्मा | Updated: April 15, 2020 11:29 IST

दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरी तरह अमेरिका प्रभावित हुआ है, उसके स्पेन और इटली का नंबर आता है.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा इटली, फ्रांस और स्पेन में तबाही मचाई हैभारत में कोरोना वायरस के 11439 मामले मिले हैं और इस खतरनाक वायरस से 377 लोगों की मौत हुई है

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 210 देशों में हजारों लोगों के मौत का कारण बन चुका है। बुधवार (15 अप्रैल) को दुनिया भर में कोविड-19 के केसों की संख्या 2 मिलियन (20 लाख) पार कर गई है जबकि इससे अब तक 126,754 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिकाकोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है।

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का कहर

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 10,000 के पार चली गई है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 25,000 के पार चली गई। देश में एक दिन में 2,129 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, मंगलवार तक 6,05,000 से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जो इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन अन्य देशों से अधिक है। एक ही दिन में सर्वाधिक 2,129 अमेरिकियों की मौत हुई। इससे पहले 10 अप्रैल को एक ही दिन में 2,074 लोगों की मौत हुई थी।

स्पेन में कोरोना वायरस ने ली 18,000 से अधिक लोगों की जान

स्पेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 567 लोगों की मौत होने के बाद, इस देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 18,255 हो गई है। आधिकारिक तौर पर स्पेन में मृतकों का यह आंकड़ा, अमेरिका और इटली के बाद दुनिया में तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए संक्रमणों की संख्या में 1.8 फीसदी की वृद्धि होने के बाद, कोरोना वायरस से प्रभावित मामले 172,541 हो गए हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 14 मार्च से लॉकडाउन लागू है।

ब्रिटेन में 778 लोगों की मौत

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका614,24626,064
स्पेन174,06018,255
इटली162,48821067
फ्रांस143,30315,729
जर्मनी132,2103,495
इंग्लैंड93,87312,107
चीन82,2953,342
ईरान74,8774,683
तुर्की65,1111,403
बेल्जियम31,1194,157

 

करीब 51 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 13.88 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 4.84 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 51603 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 11 हजार पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 377 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,439 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 9756 लोग संक्रमित हैं, 1305 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6,000 के पास पहुंचे

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,988 होने के जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया। राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने में खासी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। पाक में कोरोना वायरस से अब तक 107 लोगों की मौत हुई है।

स्वीडन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1000 पार

स्वीडन में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 1,000 पार कर गयी। स्वीडन की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,445 मामले सामने आये हैं और 1,033 लोगों की मौत हुई है । एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि ईस्टर के मौके पर अवकाश होने की वजह से मृतकों की संख्या का पता नहीं चला है ।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूरोप के अन्य देशों के विपरीत स्वीडन में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। संकट से निपटने में सरकार के रवैये पर विशेषज्ञों ने चिंता भी व्यक्त की है ।

 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?