Coronavirus: 193 देशों में 20 लाख से ज्यादा मामले, जानें दुनिया भर का ताजा घटनाक्रम

By भाषा | Published: April 16, 2020 05:45 AM2020-04-16T05:45:49+5:302020-04-16T05:45:49+5:30

दुनिया भर में 126,898 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां संक्रमण के कारण 26,059 लोगों की जान गई है और 609,516 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

Coronavirus: More than 2 million cases in 193 countries, know latest developments around world | Coronavirus: 193 देशों में 20 लाख से ज्यादा मामले, जानें दुनिया भर का ताजा घटनाक्रम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsसरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई एएफपी की तालिका के मुताबिक, 193 देशों में कोरोना वायरस के कम से कम 2,001,204 मामले हैं। इनमें से दुनिया भर में 126,898 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां संक्रमण के कारण 26,059 लोगों की जान गई है और 609,516 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

कोरोना वायरस संकट से संबंधित ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है। संक्रमण के 20 लाख से ज्यादा मामले हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई एएफपी की तालिका के मुताबिक, 193 देशों में कोरोना वायरस के कम से कम 2,001,204 मामले हैं।

इनमें से दुनिया भर में 126,898 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां संक्रमण के कारण 26,059 लोगों की जान गई है और 609,516 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

इसके बाद इटली में कोरोना वायरस से 21,067 लोगों की मौत हुई। कोविड-19 ने स्पेन में 18,879, फ्रांस में 15,729 और ब्रिटेन में 12,107 लोगों की जान ले ली।

जर्मनी लॉकडाउन बढ़ाएगा। जर्मनी तीन मई तक पाबंदियों को बढ़ाएगा, जिसके तहत स्कूल बंद रहेंगे।

क्षेत्रीय सरकार के सूत्रों ने चांसलर एंजेला मार्केल से चर्चा से पहले यह जानकारी दी है। डेनमार्क ने कुछ स्कूल खोले। एक महीने के बाद डेनमार्क में स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं। प्राथमिक स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं, लेकिन कक्षाएं देश की करीब आधी नगर पालिकाओं में लगनी शुरू हुई हैं।

Web Title: Coronavirus: More than 2 million cases in 193 countries, know latest developments around world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे