Coronavirus: न्यूयॉर्क में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, गवर्नर ने बताई वजह
By भाषा | Updated: April 17, 2020 00:35 IST2020-04-17T00:30:11+5:302020-04-17T00:35:56+5:30
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा।’’

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsन्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा।’’
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा।’’
कुओमो ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि संक्रमण की दर और कम हुई है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका के कोविड-19 केंद्र में 606 और लोगों की मौत हुई जो पिछले 10 दिनों में रोजाना के सबसे कम आंकड़े हैं।