लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: अमेरिका में 50000 से ज्यादा लोग मरे, दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 27 लाख पार

By निखिल वर्मा | Updated: April 24, 2020 09:58 IST

दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 27 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरी तरह अमेरिका प्रभावित हुआ है, उसके स्पेन और इटली का नंबर आता है.

Open in App
ठळक मुद्देभारत में भी कोरोना वायरस के केसों की संख्या 23 हजार पार पहुंच गई है, यहां अब तक 718 लोगों की मौत हुई है.दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 17.88 लाख केस एक्टिव हैं, जबकि 58676 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

कोरोना वायरस महामारी दुनिया में थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में इसकी तबाही जारी है। पूरी दुनिया और खासकर अमेरिका के लिए गुरुवार (23 अप्रैल) का दिन बेहद खराब रहा। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 3176 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 50000 पार चला गया है।

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का कहर

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 20,000 के पार चली गई है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 50,000 के पार चली गई। देश में एक दिन में 3176 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार तक 886,442 से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जो इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन अन्य देशों से अधिक है।

स्पेन में मृतक संख्या 22,000 से अधिक हुई

स्पेन में कोरोना वायरस से बीती रात 440 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की कुल संख्या 22,157 हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद स्पेन दुनिया का तीसरा देश है जहां कोरोना वायरस से सर्वाधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 4,600 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या अब दो लाख से अधिक हो गई है। देश में संक्रमण के मामलों की संख्या दर्ज मामलों से कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि अनेक लोगों की जांच नहीं हुई है और अध्ययनों में कहा गया है कि अनेक लोग बिना लक्षणों के भी घातक कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

भारत में कोविड-19 केसों की संख्या 23000 पार 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 718 हो गई और संक्रमण के मामले 23000 पार पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 17610 मरीजों का इलाज चल रहा है, 4748 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। गुरुवार शाम से कुल 32 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 11 हजार पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 981 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 11,057 हो गए। वहीं संक्रमित 23 और लोगों की मौत के बाद वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 235 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पंजाब में 4,590 मरीज, सिंध में 3,373, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 1,453, बलूचिस्तान में 552, गिलगित-बाल्टिस्तान में 290, इस्लामबाद में 204 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर) में 51 मामले हैं।’’

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?