लाइव न्यूज़ :

कोरोना का संकटः जापान के PM शिंजो आबे ने टोक्यो सहित कई प्रांतों में किया आपातकाल घोषित, लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज  

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 7, 2020 14:46 IST

कोरोना वायरसः जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। आज शाम, मेरी सरकार के मुख्यालय में बैठक बुलाने की और आपातकाल घोषित करने की योजना है।

Open in App
ठळक मुद्देजापान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को टोक्यो समेत विभिन्न हिस्सों में आपातकाल घोषित कर दिया है।टोक्यो में विषाणु संक्रमण के सोमवार को 83 नए मामले सामने आए थे।

टोक्योः पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच जापान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को टोक्यो समेत विभिन्न हिस्सों में आपातकाल घोषित कर दिया है। वहीं, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के मद्देनजर सरकार 108 हजार अरब येन (एक हजार अरब डॉलर) का राहत पैकेज देगी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने रायटर के हवाले से कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो, ओसाका अन्य पांच प्रान्तों में आपातकाल घोषित कर दिया है।

इससे पहले शिंजो आबे ने कहा था कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। आज शाम, मेरी सरकार के मुख्यालय में बैठक बुलाने की और आपातकाल घोषित करने की योजना है। उन्होंने खासतौर पर टोक्यो और ओसाका जैसे शहरी इलाकों में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ने का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही योजना की घोषणा कर दी थी।  टोक्यो में विषाणु संक्रमण के रविवार को 148 और सोमवार को 83 नए मामले सामने आने के बाद सरकार पर दबाव बढ़ा था। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की महाशक्तियों की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है। इससे हजारों लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर देश अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहा है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 10,000 से पार कर गई और इसके साथ ही देश इस इस खतरे से निपटने के लिए सबसे कठिन सप्ताह में प्रवेश कर गया है। सोमवार तक इस खतरनाक वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

अमेरिकी वैज्ञानिक इसका टीका विकसित करने या सफल रूप से इसके इलाज की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वैश्विक रूप से इस वायरस से 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 74,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वायरस का केंद्र बना हुआ है और इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि यहां नए मामलों और मौत की दर धीमी हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसजापानशिंजो अबे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

विश्वकौन हैं साने ताकाइची?, जापान में रच दिया इतिहास

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?