Coronavirus live: चीन के बाद ईरान में 92 मरे, 23 सांसद बीमार, इराक में पहली मौत, पॉलैंड सहित 70 देश प्रभावित

By भाषा | Updated: March 4, 2020 18:49 IST2020-03-04T18:49:18+5:302020-03-04T18:49:18+5:30

पूरे पश्चिम एशिया में वायरस के अब तक 3,140 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में ईरान के बाहर भी जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकतर का किसी न किसी तरह ईरान से संपर्क रहा है। वायरस से ईरान की सरकार के शीर्ष नेता एवं शीर्ष शिया धार्मिक नेता तक बीमार पड़ गए हैं।

Coronavirus Iran reports 15 new deaths, death toll reaches 92 iraq one dead | Coronavirus live: चीन के बाद ईरान में 92 मरे, 23 सांसद बीमार, इराक में पहली मौत, पॉलैंड सहित 70 देश प्रभावित

इराक ने कहा कि कोरोना वायरस से बुधवार को 70 वर्षीय एक मौलाना की मौत हो गई।

Highlightsईरान इस मामले में एकमात्र देश है जहां वायरस की चपेट में सरकार के भी लोग आ गए हैं।विश्व भर में वायरस ने 90,000 से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है।

तेहरान/सुलेमानिया/ब्रसेल्सः ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2922 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपुर ने बुधवार को तेहरान में संवाददाता सम्मलेन में इन नए आंकड़ों की घोषणा की।

पूरे पश्चिम एशिया में वायरस के अब तक 3,140 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में ईरान के बाहर भी जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकतर का किसी न किसी तरह ईरान से संपर्क रहा है। वायरस से ईरान की सरकार के शीर्ष नेता एवं शीर्ष शिया धार्मिक नेता तक बीमार पड़ गए हैं।

ईरान इस मामले में एकमात्र देश है जहां वायरस की चपेट में सरकार के भी लोग आ गए हैं जबकि सर्वाधिक प्रभावित चीन में ऐसा नहीं हुआ है। विश्व भर में वायरस ने 90,000 से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है और 3,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों को चिंता इस बात की है कि ईरान संक्रमण के मामले कम बता रहा है। 

इराक में कोरोना वायरस से पहली मौत

इराक ने कहा कि कोरोना वायरस से बुधवार को 70 वर्षीय एक मौलाना की मौत हो गई। देश में इस घातक संक्रमण से यह पहली मौत है। देश में कोरोना वायरस से फिलहाल 31 लोग संक्रमित हैं। उत्तरी कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मौलाना को उनकी मौत से पहले सुलेमानिया में अलग-थलग कर दिया गया था।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने हाल में ईरान से लौटे इराकियों से मुलाकात की थी। ईरान में कोरोवाना वायरस का भयंकर प्रकोप देखने में आया है। ईरान में संक्रमण से 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 2300 से ज्यादा संक्रमित हैं। इराक में कोरोना वायरस के 31 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इराक, ईरान का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। साथ में नजफ और करबला जैसे पवित्र शहर हैं, जहां ईरान से जायरीन आते हैं। एएफपी नोमान दिलीप दिलीप

पॉलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने

पॉलैंड ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की। वायरस से संक्रमण को लेकर देश में करीब 70 लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री लुकासज सजूमोवस्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संक्रमित व्यक्ति हाल ही में जर्मनी गया था। उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया कि व्यक्ति उम्रदराज नहीं है। बुजुर्गों के इससे पीड़ित होने पर जान का खतरा अधिक रहता है। गौरतलब है कि दुनियाभर में इससे तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और इससे करीब 92,000 लोग संक्रमित हैं। सजूमोवस्की ने बताया कि अस्पतालों में 68 लोगों की संक्रमण को लेकर जांच की जा रही है। करीब 500 लोगों को पृथक रखा गया है। 

ब्रसेल्स में ईयू एजेंसी में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने

ब्रसेल्स में यूरोपीयन रक्षा एजेंसी में काम करने वाले यूरोपीय संघ के एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता डाना स्पीनैंट ने बुधवार को ‘ईयूआरएटीआईवी’ न्यूज साइट से खबर की पुष्टि की। उन्होंने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ इस मामले की पुष्टि हो गई है।’’ ‘ईयूआरएटीआईवी’ के अनुसार यूरोपीयन रक्षा एजेंसी में काम करने वाले संक्रमित पुरुष कर्मी हाल ही में इटली से लौटे थे।

आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किये

आस्ट्रेलियाई सरकार ने कोरोना वायरस प्रभावित विभिन्न देशों, विशेष तौर पर ईरान से स्वदेश लौटने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को सख्त दिशानिर्देश जारी किये और कहा कि वे इस खतरनाक संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं को पृथक रखें। आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत और 40 संक्रमण के मामले सामने आये हैं। संघीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि बुधवार को दो नये मामलों की पुष्टि हुई जिसमें सिडनी में 50 वर्षीय महिला शामिल है।

सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश में ईरान से 19 फरवरी के बाद वापस लौटने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे स्वयं को पृथक कर लें। हंट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उठाये गए कदमों में आज और कदम जोड़ रहे हैं। इससे 19 फरवरी से ईरान से लौटे सभी लोगों के लिए आस्ट्रेलिया में स्वयं को पृथक करना जरूरी होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक आस्ट्रेलियाई नागरिक हैं, एक स्थायी निवासी हैं या ईरान से एक यात्री हैं, संदेश बहुत स्पष्ट है। आपको अब स्वयं को पृथक करना जरूरी होगा।’’ ईरान में कोरोना वायरस के चलते कम से कम 77 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 2336 पुष्ट मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में ऐसे आठ मामलों का पता चला है जिनका कुछ संबंध हैं, या तो उन्होंने ईरान की सीधे यात्रा की है या ईरान की यात्रा करने वाले लोगों से सीधे तौर पर जुड़े हैं। विदेश और व्यापार मामलों के विभाग ने ईरान की यात्रा नहीं करने का परामर्श अद्यतन किया गया। साथ ही इटली, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए अद्यतन परामर्श जारी किया गया है जिसका तात्पर्य है अधिक अलर्ट और स्तर तीन की चेतावनी। इसका मतलब है कि ‘आप दक्षिण कोरिया के दाइगु तथा चीन के वुहान के लिए अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करें।’ आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों में वायरस का संक्रमण था उनमें से 21 अब स्वस्थ हो गए हैं। 

विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं। लोकसभा में डी कुरियाकोस, कपिल एम पाटिल, अच्युतानंद सामंत, के सुरेश, एंटो एंटनी, सौगत राय और पी रवीन्द्रनाथ कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन से 766 लोगों को बाहर निकाला है जिनमें 723 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मुरलीधरन ने कहा कि इसी प्रकार से 119 भारतीयों को जापान में अलग रखे गये क्रूज जहाज से लाया गया है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘चीन से दो विशेष विमानों की उड़ान के परिचालन के लिये एयर इंडिया का बिल 5.98 करोड़ रूपये आया है।’’ 

Web Title: Coronavirus Iran reports 15 new deaths, death toll reaches 92 iraq one dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे