चीन आए 6,700 यात्रियों में से 75 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई: चीनी सीमा शुल्क अधिकारी

By भाषा | Updated: March 4, 2020 18:46 IST2020-03-04T18:46:57+5:302020-03-04T18:46:57+5:30

Coronavirus infection confirmed in 75 out of 6,700 passengers to China says Chinese Customs Officer | चीन आए 6,700 यात्रियों में से 75 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई: चीनी सीमा शुल्क अधिकारी

चीन आए 6,700 यात्रियों में से 75 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई: चीनी सीमा शुल्क अधिकारी

Highlights चीन आए 6,700 से अधिक यात्रियों की जांच की गई चीन आए 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बीजिंग: कोरोना वायरस के लक्षण के साथ चीन आए 6,700 से अधिक यात्रियों की जांच की गई जिनमें से 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीनी सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि नए पुष्ट मामलों से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर और दबाव बढ़ गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि मंगलवार तक चीन मुख्यभूमि पर पुष्ट मामलों की संख्या 80,270 तक पहुंच गई। इनमें से 2,981 लोगों की मौत हो गई। चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (सीजीएसी) ने कहा कि मंगलवार तक दूसरे देशों से कोरोना वायरस के लक्षण के साथ चीन आए 6,728 यात्रियों में से 779 संदिग्ध मामले हैं जबकि 75 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सीजीएसी ने सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली से कहा कि सभी मामलों को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को देश में आए 227 यात्रियों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए। जांच के बाद उनमें से पांच यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। पांच में से चार यात्री शंघाई में जबकि एक बीजिंग में है।

सीजीएसी ने कहा कि पुष्ट मामलों की संख्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रही है जिससे विदेशों से संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए बंदरगाहों पर इसकी रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स‍ंक्रमण फैलने के बाद से सीमा शुल्क ने देश में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच करने और चिकित्सा निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य प्रणाली शुरू की है। चीन ने दूसरे देशों से लौटने वाले लोगों के लिए विस्तृत उपायों की भी घोषणा की है।

इसमें बिना किसी गंभीर लक्षण के लोगों में बुखार के मामले में भी दो सप्ताह के लिए पृथक रहने का निर्देश दिया गया है। प्रभावित देशों या क्षेत्रों से आने वाले और पुष्ट या संदिग्ध रोगियों के संपर्क में आने वाले यात्रियों का चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है। संक्रमित रोगियों को अस्पतालों में ले जाया जाएगा और संदिग्ध रोगियों को पृथक रखा जाएगा। सीजीएसी ने कहा कि महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने विदेशों में बढ़ते संक्रमण पर बारीक नजर रख रहा है।

Web Title: Coronavirus infection confirmed in 75 out of 6,700 passengers to China says Chinese Customs Officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे