Coronavirus: सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की मौत
By भाषा | Updated: April 20, 2020 06:28 IST2020-04-20T06:28:53+5:302020-04-20T06:28:53+5:30
सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सऊदी गजट अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया कि मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान और मक्का हरम ऊर्जा केंद्र में इंजीनियर अजमतुल्ला खान की कोविड-19 से मौत हो गई।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
सऊदी अरब में दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सऊदी गजट अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया कि मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान और मक्का हरम ऊर्जा केंद्र में इंजीनियर अजमतुल्ला खान की कोविड-19 से मौत हो गई।
असलम (51) उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे और बुखार तथा गले में दर्द के चलते उन्हें मक्का के किंग फैसल अस्पताल में तीन अप्रैल को भर्ती कराया गया था।
अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार वह दो सप्ताह से ज्यादा समय से वेंटिलेटर पर थे और शनिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
असलम की पत्नी और बेटा घर पर पृथकवास में हैं। तेलंगाना के निवासी अजमतुल्ला की कोरोना वायरस से शुक्रवार को मौत हो गई और उनके शव को मक्का में रविवार को दफनाया गया।
अजमतुल्ला (65) पिछले 32 साल से सऊदी बिनलादिन समूह के साथ काम कर रहे थे। अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार मक्का में सऊदी बिनलादिन समूह की हरम परियोजना में कार्यरत फकरे आलम की संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई।
इसी प्रकार मदीना में कार्यरत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अब्दुल्ला फकीर की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई। मृतकों में चार अन्य भारतीय भी शामिल हैं।