डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से कोविड-19 और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की, कहा- मिलकर करेंगे काम

By भाषा | Updated: April 23, 2020 05:45 IST2020-04-23T05:45:16+5:302020-04-23T05:45:16+5:30

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई के घटनाक्रमों पर चर्चा की और वायरस को हराने और आर्थिक असर को कम करने के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमत हुए।’’

Coronavirus: Donald Trump discusses COVID-19 and regional security with Pakistan PM Imran Khan | डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से कोविड-19 और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की, कहा- मिलकर करेंगे काम

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी को हराने और आर्थिक दुष्प्रभाव को न्यूनतम करने के उपायों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई।दावोस में इस साल जनवरी में आयोजित दावोस आर्थिक सम्मेलन से इतर ट्रम्प और इमरान खान की द्विपक्षीय बैठक हुई थी जिसके बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी को हराने और आर्थिक दुष्प्रभाव को न्यूनतम करने के उपायों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दावोस में इस साल जनवरी में आयोजित दावोस आर्थिक सम्मेलन से इतर ट्रम्प और इमरान खान की द्विपक्षीय बैठक हुई थी जिसके बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई के घटनाक्रमों पर चर्चा की और वायरस को हराने और आर्थिक असर को कम करने के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमत हुए।’’

व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 209 लोगों की मौत हुई है और 10,072 लोग संक्रमित हैं।

Web Title: Coronavirus: Donald Trump discusses COVID-19 and regional security with Pakistan PM Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे