Coronavirus: फ्रांस में कोरोना से 240 और मौतों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1100, इटली में रिकॉर्ड 743 लोगों की गई जान

By भाषा | Published: March 25, 2020 05:48 AM2020-03-25T05:48:55+5:302020-03-25T05:48:55+5:30

फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि फ्रांस में 22,300 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और इनमें से 10,176 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

Coronavirus: Death toll in France reaches 1100, Record 743 people lost lives in Italy | Coronavirus: फ्रांस में कोरोना से 240 और मौतों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1100, इटली में रिकॉर्ड 743 लोगों की गई जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsफ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है।इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है।

फ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि फ्रांस में 22,300 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और इनमें से 10,176 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

इटली में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है। इटली में कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद से मंगलवार को दूसरा ऐसा दिन है जब सबसे अधिक मौतें हुई है लेकिन नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि सोमवार को आए नये मामलों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि संक्रमण दर घट रही है। 

(सोर्स- एएफपी)

Web Title: Coronavirus: Death toll in France reaches 1100, Record 743 people lost lives in Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे