Coronavirus: फ्रांस में मृतकों की संख्या 1,300 के पार पहुंची, दुनिया में 20 हजार से ज्यादा मौतें
By भाषा | Updated: March 26, 2020 05:54 IST2020-03-26T05:54:43+5:302020-03-26T05:54:43+5:30
फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस वायरस से 11,539 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस वायरस से 11,539 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20,000 के पार, अधिकतर मौतें यूरोप में
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप में हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम पांच बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर) बताया कि अब तक दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से 20,334 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 13,581 मौतें अकेले यूरोप में हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली में अकेले 7,503 लोगों की मौत हुई जबकि दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां पर 3,434 लोगों ने जान गंवाई है। चीन जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई है वहां पर 3,281 लोगों की मौत हुई है।