Coronavirus: चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 के पार, WHO ने वायरस को दिया ‘कोविड-19’ नाम

By भाषा | Published: February 12, 2020 07:13 AM2020-02-12T07:13:44+5:302020-02-12T07:14:18+5:30

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Coronavirus: Death toll in China crosses 1000, WHO named virus as 'COVID-19' | Coronavirus: चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 के पार, WHO ने वायरस को दिया ‘कोविड-19’ नाम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsचीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और अभी तक 42,708 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिनेवा में मंगलवार को एक बैठक की ताकि तेजी से जांच, दवाई और टीके उपलब्ध कराये जा सकें और इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है।

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और अभी तक 42,708 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिनेवा में मंगलवार को एक बैठक की ताकि तेजी से जांच, दवाई और टीके उपलब्ध कराये जा सकें और इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ब्रुस एलवर्ड (आपात स्वास्थ्य स्थितियों के दिग्गज) के नेतृत्व में सोमवार रात चीन पहुंची।

टीम ने मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू की।

जिनेवा में 400 वैज्ञानिकों की बैठक 11-12 फरवरी को होगी रही है जिसमें वायरस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसी बीच चीन सरकार ने वुहान में कई अधिकारियों को इस वायरस के प्रसार से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर पद से हटा दिया है।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को दिया ‘कोविड-19’ नाम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम ‘कोविड-19’ होगा। इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन में हुई थी। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसुस ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब हमारे पास बीमारी के लिए नाम है और यह ‘कोविड-19’ है।’’ उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि ‘‘को’’ का मतलब ‘‘कोरोना’’, ‘‘वि’’ का मतलब ‘‘वायरस’’ और ‘‘डी’’ का मतलब ‘‘डिसीज’’ (बीमारी) है।

Web Title: Coronavirus: Death toll in China crosses 1000, WHO named virus as 'COVID-19'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे