coronavirus: दुनिया के 57 देश चपेट में, चीन में 2,835 की मौत, CHINA के बाद ईरान में सबसे अधिक मरे, दक्षिण कोरिया में 800 नए मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 29, 2020 16:08 IST2020-02-29T16:08:25+5:302020-02-29T16:08:25+5:30

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित चीन ने इस विशेषज्ञों का एक समूह ईरान भेजा है ताकि वहां इसके प्रसार को रोका जा सके। ईरान में अब तक 34 लोगों की मौत कोविड-19 वायरस से हो चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इससे 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 388 लोग देश में अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं।

Coronavirus Death toll climbs to 2,835 china iran South Korea new cases 800 | coronavirus: दुनिया के 57 देश चपेट में, चीन में 2,835 की मौत, CHINA के बाद ईरान में सबसे अधिक मरे, दक्षिण कोरिया में 800 नए मामले

चीन में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79,251 हो गई है।

Highlightsईरान में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन ने विशेषज्ञों की टीम को ईरान रवाना किया।मीडिया की खबरों के अनुसार चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत ईरान में हुई है।

कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। विश्व के लगभग 57 देश चपेट में आ गए हैं। दक्षिण कोरिया में 800 नए मामले आया है। इस बीच, चीन में कोरोनावायरस से 47 और लोगों की मौत होने से इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,835 हो गई।

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित चीन ने इस विशेषज्ञों का एक समूह ईरान भेजा है ताकि वहां इसके प्रसार को रोका जा सके। ईरान में अब तक 34 लोगों की मौत कोविड-19 वायरस से हो चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इससे 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 388 लोग देश में अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत ईरान में हुई है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को कहा कि चीन के विशेषज्ञ ईरान जा रहे हैं। हुआ को यह कहते हुए चीन के सरकारी समाचारपत्र ने उद्धृत किया है, ‘‘ कोरोना वायरस हम सब का दुश्मन है और हमें मिल कर इससे लड़ना चाहिए।’’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 47 लोगों की मौत और 427 लोगों के इससे संक्रमित होने के नए मामले सामने आए हैं। चीन में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79,251 हो गई है। चीन में हुबेई में 45 और बीजिंग एवं हेनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

इस बीच, सियोल में कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक बयान में बताया कि दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के शनिवार को 800 और मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू और उत्तरी ग्योंगसांग में सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

देश में इसके कुल मामले बढ़कर अब 2,931 हो गए हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शीर्ष पार्टी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे देश में इस विषाणु का संक्रमण रोकने में नाकामयाब रहे तो इसके ‘‘गंभीर परिणाम’’ होंगे।

वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार अमेरिका ने शुक्रवार को अपने देशवासियों के लिए परामर्श जारी किया कि वे कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर इटली की गैर-जरूरी यात्रा न करें। कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक ऐसे अमेरिकी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दूसरे संदिग्ध मामले की पुष्टि की है जिसने कोई यात्रा नहीं की और जो किसी ज्ञात बीमार व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया।

इससे देश में इसके संक्रमण की आशंका पैदा हो गई है। इस बीच, रियाद से मिले समाचार के अनुसार सऊदी अरब ने खाड़ी सहयोग परिषद के नागरिकों की मक्का और मदीना की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

 

 

Web Title: Coronavirus Death toll climbs to 2,835 china iran South Korea new cases 800

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे