पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 3200 पार, 50 हजार केसों का अनुमान

By भाषा | Published: April 6, 2020 01:49 PM2020-04-06T13:49:54+5:302020-04-06T13:49:54+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 12.76 लाख से मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 69500से ज्यादा मौतें हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Coronavirus cases rise to 3277 with 50 deaths in pakistan live updates | पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 3200 पार, 50 हजार केसों का अनुमान

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान सरकार ने कहा है कि अप्रैल के आखिर तक देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50 हजार हो सकती है.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1493 मामले मिले हैं.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई। देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 तक पहुंचने जा रही है। देश में बंद की वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप में कमी आने के सरकार के दावे के बावजूद भी आंकड़े बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस संक्रमण से अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है और 257 लोग इससे ठीक हुए हैं।

पंजाब में 1,493 मामले, सिंध में 881, खैबर पख्तुनख्वा में 405, गिलगित-बालटिस्तान में 210, बलूचिस्तान में 191, इस्लामाबाद में 82 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 मामले हैं। राष्ट्रीय कमान और अभियान केंद्र के प्रमुख असद उमर ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रण की गति प्रभावी बंद की वजह से कम हो रही है। योजना मंत्री ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों की पहचान के लिए तंत्र बना रही है जो कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित हैं ताकि रोकथाम के कदम उठाए जा सकें। पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50,000 तक पहुंच सकती है। 

भारत में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटे में 490 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

Web Title: Coronavirus cases rise to 3277 with 50 deaths in pakistan live updates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे