चीन को फिर डराने लगा है कोरोना, मिले 49 नए केस, बीजिंग के कई इलाकों में लगा लॉकडाउन

By भाषा | Published: June 15, 2020 10:14 AM2020-06-15T10:14:05+5:302020-06-15T10:14:05+5:30

चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने उसके लिए फिर से परेशानी खड़ी कर दी है। चीन में अभी 177 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल है।

coronavirus cases in China increasing, 49 new cases found lockdown in beijing neighbourhood | चीन को फिर डराने लगा है कोरोना, मिले 49 नए केस, बीजिंग के कई इलाकों में लगा लॉकडाउन

चीन में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsचीन में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे हैं मामले, 49 नए केस मिलेबीजिंग के कुछ क्षेत्रों सहित आसपास के इलाकों में लगा लॉकडाउन, नए मामलों में 36 बीजिंग से हैं

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग में इससे निपटने के लिए फिर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। नए मामलों में से 36 मामले सोमवार को बीजिंग में सामने आए। ये मामले उस थोक बाजार में सामने आए हैं जहां से शहर में मांस और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन ने बढ़ते मामलों को देखते हुए बीजिंग के 10 और इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एननएचसी) के अनुसार संक्रमण के 10 मामले विदेश से लौटे लोगों से जुड़े हैं और तीन मामले हेबई प्रांत से हैं। एनएचसी की खबर के अनुसार अभी 177 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है और 115 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।

चीन में अभी तक 4634 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जान गई है और 83,181 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इस बीच, बीजिंग में शिंफदी बाजार को बंद कर दिया गया है और वहां काम करने वाले सभी लोगों को जांच कराने और वहां गए हर व्यक्ति को दो सप्ताह तक पृथक रहने का आदेश दिया गया है।

Web Title: coronavirus cases in China increasing, 49 new cases found lockdown in beijing neighbourhood

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे