कोविड-19ः अमेरिका में 61 हजार से अधिक मरे, राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 में से 35 राज्यों में कामकाज दोबारा शुरू योजना जारी की

By भाषा | Updated: April 30, 2020 13:46 IST2020-04-30T13:46:12+5:302020-04-30T13:46:12+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक मौत अमेरिका में है। यहां मरने वाले की संख्या 61,669 है और कुल पॉजिटिव केस 1,064,572 है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काम करने की अनुमति दे दी है।

coronavirus america president donald trump 35 US states release formal opening plans | कोविड-19ः अमेरिका में 61 हजार से अधिक मरे, राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 में से 35 राज्यों में कामकाज दोबारा शुरू योजना जारी की

इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे। (file photo)

Highlights अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।माइक पेंसे ने कहा, ‘‘ मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है।

देश में कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, ‘‘ मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।’’

‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ पर उद्योग के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस गोलमेज सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा था, ‘‘ हम शाके व्यक्त करते हैं... मुझे यह कहना है कि हम अदृश्य दुश्मन के हाथ जान गंवाने वाले हर इंसान के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अब हम खुश हैं कि यह दर्द और पीड़ा खत्म होने वाला है।’’ अमेरिका में कोविड-19 के 10 लाख से अधिक मामले हैं। ट्रम्प ने देश में कोविड-19 से 60 हजार लोगों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन देश में मृतक संख्या 61,000 के पार हो गई है। 

यूएसएआईडी ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 30 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की

अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी यूएसएआईडी के जरिए भारत को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अतिरिक्त 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले छह अप्रैल को यूएसएआईडी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 29 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी।

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि इस अतिरिक्त सहायता राशि से कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत को सहायता मिलेगी और यह भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी का दूसरा महत्वपूर्ण उदाहरण है। अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएसआईडी) वैश्विक स्तर की मुख्य सहायता एजेंसियों में से एक है। अब तक यूएसएआईडी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत को 59 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता दे चुका है। 

Web Title: coronavirus america president donald trump 35 US states release formal opening plans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे