Coronavirus America Breaking News: 24 घंटों में 2000 से अधिक मौत, संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ऊपर पहुंची, 1 दिन में 33 हजार से ज्यादा केस आए सामने

By गुणातीत ओझा | Updated: April 11, 2020 07:06 IST2020-04-11T07:06:04+5:302020-04-11T07:06:04+5:30

अमेरिका में 24 घंटों के अंदर यहां 2108 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 33,752 नए मामले जुड़ गए, इन नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या अमेरिका में 5,02,318 हो गई है।

Coronavirus America Breaking News: More than 2000 deaths in 24 hours number of infected reached above 5 lakh more than 33 thousand cases reported in 1 day | Coronavirus America Breaking News: 24 घंटों में 2000 से अधिक मौत, संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ऊपर पहुंची, 1 दिन में 33 हजार से ज्यादा केस आए सामने

अमेरिका में 24 घंटों के अंदर यहां 2108 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Highlightsअमेरिका में 24 घंटों के अंदर यहां 2108 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।शुक्रवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 33,752 नए मामले जुड़ गए, इन नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या अमेरिका में 5,02,318 हो गई है।

पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस ने अमेरिकी में भीषण तबाही मचाई है। 24 घंटों के अंदर यहां 2108 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 33,752 नए मामले जुड़ गए, इन नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या अमेरिका में 5,02,318 हो गई है। वहीं, 18,725 लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका में तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ लोगों की नौकरियां गई

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद अमेरिका में महज तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की नौकरी चली गई है। इससे यह जाहिर होता है कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस कदर घुटनों के बल ला दिया है। ब्रिटेन और न्यूयार्क में मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि और जापान में संक्रमण के नये मामले बढ़ने तथा भारत के घने बसे शहरों में तेजी से संक्रमण बढ़ने से यह स्पष्ट हो गया है कि लड़ाई अभी खत्म होने से दूर है। न्यूयार्क में लगातार तीसरे दिन मृतकों की संख्या 800 के करीब रही। राज्य में अब तक 7,000 लोगों की मौत हुई है, जो अमेरिका में हुई 18,000 से अधिक मौतों की करीब आधी संख्या है। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रीयू कुओमो ने कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाला और दुखद है। मेरे पास इसके लिये शब्द नहीं हैं।’’

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ उम्मीद की किरण भी नजर आ रही है क्योंकि अस्पताल में भर्ती किये जा रहे, आईसीयू में रखे जा रहे और वेंटीलेटर पर रखे जा रहे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि करीब 18,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि समूचे राज्य के अस्पतालों में कुल 90,000 बेड हैं जिनमें से कई तो आनन फानन में कंवेंशन सेंटर और नौसेना के जहाज पर तैयार किये गये हैं। जॉन होपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनिया भर में मृतकों की कुल संख्या अब एक लाख को पार कर गई है जबकि संक्रमण के मामले लगभग 17 लाख के करीब पहुंच गये हैं। हालांकि, वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि मृतकों की गिनती के लिये अलग-अलग नियम हैं और कुछ सरकारें मृतकों की संख्या दबाने की भी कथित कोशिश कर रही है।

हर 10 अमेरिकी में एक व्यक्ति ने बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन किया

अमेरिकी सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन दिया था। इसके पहले दो हफ्तों में एक करोड़ से अधिक लोगों ने भत्ते के लिये आवेदन किया था। इन आंकड़ों से यह जाहिर होता है कि हर 10 अमेरिकी में एक व्यक्ति ने भत्ते के लिये आवेदन किया है। विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के 1948 से रिकार्ड रखना शुरू करने के बाद से पहली बार इतनी अधिक संख्या में नौकरियां गई हैं। साथ ही, अभी नौकरियों में और भी कटौती किये जाने की संभावना है। अप्रैल महीने में अमेरिकी बेरोजगारी दर 15 प्रतिशत पहुंच सकती है--इतनी अधिक दर 1929 की महामंदी के बाद नहीं देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख ने चेतावनी दी है कि महामंदी के बाद से वैश्विक अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर की ओर बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र के श्रम संगठन ने कहा है कि दूसरी तिमाही में 19.5 करोड़ नौकरियां जाने की आशंका है। वहीं, वित्तीय मदद उपलब्ध कराने वाले संगठन ऑक्सफाम इंटरनेशनल ने अनुमान लगाया है कि दुनिया भर में आधे अरब लोग गरीबी के दुष्चक्र में जा सकते हैं। अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउसी ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया है कि गर्मियां बढ़ने पर संकट खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को यह नहीं मानना चाहिए कि हम मौसम बदलने से बचने जा रहे हैं।’’

Web Title: Coronavirus America Breaking News: More than 2000 deaths in 24 hours number of infected reached above 5 lakh more than 33 thousand cases reported in 1 day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे