Coronavirus: वुहान में होगा कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण, 5 हजार लोगों पर किया जाएगा टेस्ट
By भाषा | Updated: March 25, 2020 21:58 IST2020-03-25T21:58:34+5:302020-03-25T21:58:34+5:30
चाइना क्लिनिकल ट्रायल रजिस्टर के अनुसार, कोरोना वायरस टीका (एडेनोवायरल वेक्टर) का परीक्षण 18 से 60 वर्ष की आयु वाले स्वस्थ व्यस्कों पर किया जाएगा।

Coronavirus: वुहान में होगा कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण, 5 हजार लोगों पर किया जाएगा टेस्ट
चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए इसका टीका बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। देश के वुहान शहर में लगभग 5,000 लोगों ने कोरोना वायरस टीका के लिए प्रथम चरण के क्लिनिकल ट्रायल (चिकित्सीय परीक्षण) के लिए अपने नाम दर्ज कराए हैं।
वुहान में पिछले साल के अंत में यह वायरस पहली बार उभरा था। सरकार द्वारा संचालित ‘बीजिंग न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें भाग लेने वालों के लिए भर्ती इस सप्ताह समाप्त हो गई, जिसमें लगभग 5,000 लोगों ने परीक्षण के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।
चाइना क्लिनिकल ट्रायल रजिस्टर के अनुसार, कोरोना वायरस टीका (एडेनोवायरल वेक्टर) का परीक्षण 18 से 60 वर्ष की आयु वाले स्वस्थ व्यस्कों पर किया जाएगा। एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज के विशेषज्ञों के नेतृत्व में होने वाले इस परीक्षण को 16 मार्च को मंजूरी मिल गई थी और शोध के छह महीने तक चलने की संभावना है। इसमें भाग लेने वाले लोगों को टीकाकरण के बाद 14-दिन तक पृथक रहना होगा और उनकी स्वास्थ्य स्थिति हर दिन दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 81,218 हो गई। इनमें से 3,281 लोगों की मौत हो गई है, 4,287 मरीजों का उपचार चल रहा है और 73,650 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।