Coronavirus: फ्रांस में चौबीस घंटे में 499 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 381 लोगों की गई जान

By भाषा | Published: April 1, 2020 05:41 AM2020-04-01T05:41:41+5:302020-04-01T05:41:41+5:30

फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus: 499 people died in twenty-four hours in France, 381 people died in Britain | Coronavirus: फ्रांस में चौबीस घंटे में 499 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 381 लोगों की गई जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsफ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई। इस घातक विषाणु से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5,565 मरीज गहन चिकित्सकीय देखरेख में हैं। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है। 

कोरोना वायरस: ब्रिटेन में चौबीस घंटे में 381 लोगों की मौत

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई। इस घातक विषाणु से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, “30 मार्च को अपराह्न पांच बजे तक (अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार अपराह्न चार बजे) ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती लोगों में से 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है।”

सोमवार को मृतकों का संख्या 1,408 थी। एनएचएस इंग्लैंड ने एक वक्तव्य में कहा कि मृतकों में 19 से 98 वर्ष की उम्र के लोग शामिल थे और 28 मरीजों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। 

Web Title: Coronavirus: 499 people died in twenty-four hours in France, 381 people died in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे