Coronavirus: इटली में कोरोना से 415 लोगों की मौत, 2357 नये मामले आये सामने, ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या हुई 20 हजार
By भाषा | Updated: April 26, 2020 05:37 IST2020-04-26T05:37:22+5:302020-04-26T05:37:22+5:30
इटली में शनिवार को जारी आंकडों के मुताबिक गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गई और इसके 2,357 नये मामले सामने आये हैं। वहीं, ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गई।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
इटली में शनिवार को जारी आंकडों के मुताबिक गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गई और इसके 2,357 नये मामले सामने आये हैं। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इटली में इससे अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,95,000 है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में ज्यादातर मामले सामने आये है। शनिवार को भी यहां 700 नये मामले सामने आये है।
ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 20 हजार हुई
ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गई। इस सप्ताह एक दिन में हुई मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग द्वारा जारी इन आंकड़ों में अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्रों से बाहर हुई मौतों की संख्या शामिल नहीं है, लिहाजा मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है।
पिछले महीने राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा निदेशक स्टीफन पोविस ने डाउनिंग स्ट्रीट में दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि अगर मृतकों की संख्या 20 हजार से कम हो तो बेहतर होगा। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत के बाद 51 दिन के भीतर ही मृतकों की संख्या इस आंकड़े को पार कर गई है।