Coronavirus: स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 25613 व ब्रिटेन में 30000 लोगों की हुई मौत

By भाषा | Published: May 5, 2020 07:16 PM2020-05-05T19:16:08+5:302020-05-05T19:16:08+5:30

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या 250,000 तक पहुंच गई है जिसमें 30,000 लोग वैसे हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखने या बीमारी से उबर चुकने के बाद बीमारी के मिले हैं।

Coronavirus: 25613 deaths due to Corona virus in Spain and 30,000 people died in Britain | Coronavirus: स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 25613 व ब्रिटेन में 30000 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी फर्नान्डो साइमन ने कहा कि संक्रमण से 1,23,000 से ज्यादा लोग उबर चुके हैं। ब्रिटेन में नए आंकड़ों से पता चला है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

मैड्रिड: स्पेन में कोरोना वायरस से मंगलवार को 185 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 25,613 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या 250,000 तक पहुंच गई है जिसमें 30,000 लोग वैसे हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखने या बीमारी से उबर चुकने के बाद एंटीबॉडी जांच के जरिए पहचाना गया।

हालांकि देश में धीरे-धीरे मामले की दर धीमी हो रही है। आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के नए ज्यादातर मामले स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़े हैं। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी फर्नान्डो साइमन ने कहा कि संक्रमण से 1,23,000 से ज्यादा लोग उबर चुके हैं। स्पेन में बेहद कड़े प्रतिबंध लागू थे, जिसे धीरे-धीरे हटाया जाना शुरू हुआ है।  

इसके अलावा बता दें कि ब्रिटेन में नए आंकड़ों से पता चला है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जो कि आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड और वेल्स में 24 अप्रैल तक 29, 710 लोगों की मौत हुई है जबकि इसी अवधि के आधिकारिक आंकड़ों में 22,173 लोगों की मौत की बात कही गई है।

यानी सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े सरकारी आंकड़ों से 34 प्रतिशत ज्यादा हैं। स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड के आकंड़े अलग से जमा किए गए हैं जिसके बाद आंकड़ा 30,000 के पार चला गया। ब्रिटेन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 28,734 लोगों की मौत हो चुकी है जो कि इटली के 29,079 मौत के आंकड़ों से थोड़ी ही पीछे है।

सांख्यिक कार्यालय के आंकड़े में उन मौतों को भी शामिल किया गया है जो कोविड-19 के संदिग्ध थे और उनकी जांच नहीं हुई थी।

Web Title: Coronavirus: 25613 deaths due to Corona virus in Spain and 30,000 people died in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे