Coronavirus Cases: पाकिस्तान में 340 नए मामले, कुल केस 4,414, अब तक 63 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 9, 2020 13:49 IST2020-04-09T13:49:42+5:302020-04-09T13:49:42+5:30

कोरोना वायरस ने पाकिस्तान में भी कोहराम मचाया हुआ है पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 4322 हो चुकी है। वहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 248 नए मामले सामने आए हैं, यहां लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण स्थिति दिन पर दिन और बिगड़ती जा रही है वहीं सरकार की भी नाकामी साफ दिखाई दे रही है।

Coronavirus 248 new cases Pakistan total 4322 cases 63 deaths | Coronavirus Cases: पाकिस्तान में 340 नए मामले, कुल केस 4,414, अब तक 63 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री ने 'एहसास आपात नकद कार्यक्रम’ शुरू किया है। (file photo)

Highlightsसंक्रमण से देश में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से पांच की मौत तो एक ही दिन में हुई। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आगे स्थिति और भी खराब हो सकती है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,414 तक पहुंच गई है।

पाकिस्तान में अधिकारियों को दो सप्ताह के आंशिक बंद के बाद भी तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से देश में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से पांच की मौत तो एक ही दिन में हुई। अब तक कुल 572 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

वहीं, 31 लोगों की हालत नाजुक है। पंजाब में 2,171, सिंध में 1,128 और खैबर पख्तूनख्वा में 560, गिलगित बाल्टिस्तान में 213, बलूचिस्तान में 212, इस्लामाबाद में 102 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 मामले सामने आए हैं।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आगे स्थिति और भी खराब हो सकती है और मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने में हमारे अस्पताल पर्याप्त नहीं होंगे। खान ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के आधिकारिक दिशा-निर्देश को मानने के लिए कहा है।

हालांकि, उन्होंने पूर्णतया बंद लागू नहीं करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पांच करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और अगर इस तरह के कदम उठाए जाते हैं तो ये लोग भूख से मर जाएंगे। इस बीच, प्रधानमंत्री ने 'एहसास आपात नकद कार्यक्रम’ शुरू किया है जिसके अंतर्गत 14 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि कोरोना वायरस संकट की वजह से प्रभावित 1.2 करोड़ परिवारों में वितरित की जायेगी। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ढाई सप्ताह के दौरान इन गरीब परिवारों में यह राशि वितरित की जाएगी।

 

Web Title: Coronavirus 248 new cases Pakistan total 4322 cases 63 deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे